कार की टक्कर से 5 फीट दूर जाकर गिरा बाइक सवार।
मैथन मेन गेट में स्विफ्ट कार चालक ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारा जिसके कारण बाइक सवार प्रीतम बाउरी करीब 5 फीट दूर जाकर गिरा और उसकी बाइक कार के नीचे फंस गई जिसे कार चालक ने घसीटते हुए भागने की कोशिश में कार को चबूतरे पर चढ़ा दिया इस दौरान स्थानीय लोगों ने कार चालक राकेश यादव को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि घायल प्रीतम बाउरी को डीवीसी के बीपी नियोगी अस्पताल पहुंचाया गया जहां ईलाज किया जा रहा है।