बेमौसम बारिश ने बढ़ाई ठंड खेत खलिहान हुए तरबतर ठंड से लोग ठिठुरते दिखे।

गोमो। तोपचांची क्षेत्र में सोमवार को पूर्वाह्न हुई बेमौसम बारिश ने बढ़ाई ठंड,वहीं खेत-खलियान की तरबतर हो गई. जिससे धान की फसल को छति हुई है.सोमवार 9 दिसंबर को हुई बेमौसम बारिश से जनजीवन ठंड से परेशान हो रहे हैं. तोपचाँची बाजार एवं ग्रामीण अंचल में बच्चे,बूढ़े एवं भिक्षुक और राहगीर ठंड से ग्रस्त हो गए हैं.वे जहां ठंड से ठिठुरते दुबके के देखे गए.क्षेत्र में कंपकंपाती ठंढ के मदेदनजर तोपचांची गोमो रोड़ में स्थित महतो मार्केट परिसर में लोगों का ठंढ से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था सामाजिक कार्यकर्ता सदानंद महतो ने किया और संबंधित स्थानीय पदाधिकारी से विभिन्न चौक- चौराहे एवं बस पड़ाव पर अलाव पर जलाने की व्यवस्था करने की गुहार लगाई है। मौके पर शंकर रवानी,लखन लाल महतो,सोमर डोम,जितेंद्र कुमार, शिबू प्रसाद,सुनील रजक आदि मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment