मनीष बरणवाल
जामताड़ा : पुलिरा अधीक्षक जामताड़ा जामताड़ा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मोटर साईकिल चोर गिरोह के शातिर अपराधकर्मी चोरी के मोटर साईकिल की खरीद बिक्री हेतु चित्रा की तरफ से जामताड़ा के और आ रहे है। फलरचरूप अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जामताड़ा के नेतृत्त्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। जिसमें पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी राजेश मंडल, पुलिस अवर निरीक्षक हिरा ठाकुर, पुलिस अवर निरीक्षक लाल बाबु एवं सशस्त्र बल के जवानों को शामिल किया गया। उक्त छापामारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चित्रा जामताड़ा मुख्य मार्ग स्थित नवाडीह मोड़ से मोटर साईकिल चोर गिरोह के अपराधकर्मी शहाबुद्दीन अंसारी, उम्र करीब 48 वर्ष, सा०- ऊपर भिठरा, धाना- करमाटाँड़, जिला- जामताड़ा को चोरी के मोटर साईकिल के साथ रंगे हाथ पकड़ा। जिसका पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है। इस सदर्भ में जामताड़ा थाना काण्ड संख्या- 210/2024, दिनांक- 28.10.2024, धारा 317 (4) बीएनएस अंकित कर अनुसंधान एवं अन्य गिरोह के सदस्यों के विरूद्ध छापामारी किया जा रहा है। विदित हो कि छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जामताड़ा, पु०नि० सह थाना प्रभारी राजेश मंडल,पु०अ०नि० हिरा ठाकुर,पु०अ०नि० लाल बाबु सहित जामताड़ा थाना सशस्त्र बल शामिल थे।
बताते चलें कि गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर हीरो स्प्लेन्डर जिसका पंजीयन सं0 JH10AC-8583, हीरो ग्लैमर मोटर साईकिल पंजीयन सं0- JH04AQ-1914,हीरो ग्लैमर नम्बर अंकित नहीं, होण्डा साईन पंजीयन नं0- JH10BA-2508, हीरो पैशन प्रो नम्बर- JH10AI-2152 सहित पांच मोटरसाइकिल बरामद किया गया।