दुमका भागलपुर सड़क मार्ग के हंसडीहा थाना क्षेत्र होकर दर्जनों चिप्स से भरे ओवरलोड हाईवा ट्रकों का परिचालन जारी।

प्रतिनिधि रामगढ़ 

इन दिनों दुमका भागलपुर सड़क मार्ग के रामगढ़ प्रखंड व हंसडीहा थाना क्षेत्र के सिलठा ऐ रामगढ़ मोड़ होकर प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में चिप्स से भरे ओवरलोड हाईवा, ट्रकों का  बिना चलान के परिचालन धरल्ले से जारी है ।जिसे देखने वाला कोई नहीं है।ज्ञात हो कि हंसडीहा थाना क्षेत्र के नवोदय के समीप मायनिंग चेकनाका  रहने के बाबजूद ओवरलोड वाहनों का परिचालन होना जांच का विषय है। वहीं  सुत्रों की मानें तो हंसडीहा थाना क्षेत्र होकर गुजरने वाली अधिकांश चिप्स से भरे ओवरलोड वाहन बिना मायनिंग चलान के ही चल रहे हैं जिसे देखने वाला कोई नहीं है ।यही कारण है कि दुमका भागलपुर सड़क मार्ग से बिहार जाने वाले ओवरलोड ट्रक धरल्ले से आवाजाही जारी है।वहीं इस मामले में हंसडीहा थाना प्रभारी से संपर्क करने की कोशिश किया गया लेकिन फोन को रिसीव नहीं किया गया जिससे उनका मंतव्य नहीं लिया जा सका।वहीं इस मामले में डीटीओ ने बताया कि झारखंड में विस चुनाव में आचार संहिता लग चुका है अतः सभी मालवाहक वाहनों की जांच किया जा रहा है अगर इस तरह का मामला जांच में पाया गया तो निश्चित रूप से कार्यवाही होगी। बहरहाल इन मार्गों में चिप्स से भरे ओवरलोड ट्रक की आवाजाही पर देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन ऐसे वाहनों पर क्या कार्यवाही करती है।

Related posts

Leave a Comment