अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन को लेकर जिला खनन पदाधिकारी ने की कार्रवाई  

दुमका/

ललित कुमार पाल की रिर्पोट।

उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे के निदेश पर जिला खनन पदाधिकारी ने मुफसिल थाना क्षेत्र में सोमवार को अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन को लेकर कार्रवाई की है।खान निरीक्षक ने वाहनों की जांच के क्रम में अवैध रूप से चिप्स-पत्थर ले जाते चार अवैध वाहनों को जप्त किया,जप्त वाहनों को मुहसिल थाने को सुपूर्द कर दिया गया। 

जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार के निर्देश पर अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन के रोक थाम को लेकर  खान निरीक्षक बहृमदेव यादव ने सोमवार को मुहसिल थाना क्षेत्र के रिंग रोड के समीप 1 बजे वाहनों की जांच की,जांच के क्रम में  चार वाहन चिप्स-पत्थर ले जाते पाये गए,जिस पर वाहनों के चालक से कागजात की मांग की गयी,लेकिन चालक के द्वारा किसी प्रकार के वाहन चलान नहीं कोई कागजात उपलब्ध करवाया गया जिस के बाद खान निरीक्षक के द्वारा वाहनों को जप्त कर लिया गया एवं थाना को सुपूर्द कर दिया गया। 

जिला खनन पदाधिकारी ने कहा है कि जिले में किसी कीमत पर अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन के खिलाफ विभाग लगातार छापेमारी कर रही है एवं दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने आमजनों से भी अपील किया है कि  जिले में कही भी अवैध खनन,परिवहन या भंडारण होते देखते है तो इसकी सूचना दे ताकि ऐसे कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।

Related posts

Leave a Comment