गोमो। सोमवार को मदैयडीह तथा घुनघुसा पंचायत के बदाही टोला में ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता खिरोधर महतो तथा संचालन नारायण रजवार व धन्यवाद ज्ञापन सुरेश महतो ने किया. इस दौरान आजसू नेता सदानंद महतो ने कहा कि वाणी देवी टुंडी विधानसभा क्षेत्र की जनता की मांग है. वह पार्टी की समर्पित कार्यकर्ता है, क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर वह लगातार संघर्षरत रही है. आज जनता की जनआकांक्षाओं की उम्मीद बन चुकी है. इस अवसर पर गिरधारी महतो, शंकर रवानी, टेकलाल महतो, सुरेश प्रसाद महतो, ओमप्रकाश महतो, सीता देवी, गौरी देवी, राधिका देवी, कुंती देवी, सुभद्रा देवी, लक्ष्मी देवी, सुधीर दास आदि लोग मौजूद थे।
टुंडी विधानसभा क्षेत्र की जनता की मांग है वाणी देवी : सदानंद
