रिपोर्ट – प्रमोद कुमार सिंह
औरंगाबाद। जिले से नक्सलियों के खात्मे के लिए चलाए जा रहे अभियान को लेकर एसपी के नेतृत्व में औरंगाबाद पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। जिला पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक एक लाख के चार इनामी नक्सली को खदेड़ कर पकड़ा गया है। सोमवार के अपराहन साढ़े 12 बजे समाहरणालय स्थित पुलिस सभागार में एसपी अंबरीष राहुल द्वारा एक प्रेसवार्ता कर उक्त आशय की जानकारी दी गई है।
एसपी ने बताया कि जिले में नक्सलियों के खात्मे के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई और चार इनामी नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। चारों नक्सली भाकपा माओवादी से जुड़े है और जोनल कमांडर के पद पर संगठन के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि छह अक्टूबर की रात एसटीएफ टीम के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि किसी नक्सली घटना को अंजाम देने के लिए हथियार एवं गोली के साथ हसपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम भदोही टोला सत्यदेव नगर स्थित सत्येंद्र सिंह के घर पर कुछ संख्या में नक्सली आकर रुके हैं।
सूचना के आलोक में त्वरित रूप से टीम गठित कर औरंगाबाद पुलिस एवं एसटीएफ के द्वारा संयुक्त रूप से सत्येंद्र सिंह के घर के पास स्थित झोपड़ीनुमा दलान की घेराबंदी की गई। घेराबंदी की सूचना पर वहां रुके नक्सली भागने लगे। तब साथ में पुलिस बल के सहयोग से भाग रहे चारों कुख्यात नक्सलियों को पकड़ा गया। उक्त चारों पकड़े गए नक्सलियों को थाना लाया गया।
पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा अपने अपराध को स्वीकार किया गया एवं उन्होंने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वे सभी भाकपा माओवादी नक्सली संगठन से काफी दिनों से जुड़े हैं एवं लेवी वसूलने का काम करते हैं। इस बात की जानकारी सतेंद्र सिंह को भी है। उन लोगों के निशानदेही पर सत्येंद्र सिंह के घर से तीन देशी कट्टा और आठ जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस संदर्भ में हसपुरा थाना द्वारा कांड संख्या 300/24 दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार नक्सलियों में गोह प्रखंड के बंदेया थाना के क्षेत्र के मलहद गांव निवासी विनय रविदास उर्फ नट बोल्ट उर्फ सुधाकर उर्फ पुरुषोत्तम रविदास उर्फ रंजन रविदास (50), गोह थाना क्षेत्र के काजी बिगहा निवासी सुभाष यादव (50) उर्फ गौरव, दाउदनगर थाना क्षेत्र के अरही गांव निवासी सत्येंद्र रविदास (46) उर्फ विधायक जी तथा हसपुरा थाना क्षेत्र के सत्यदेव नगर निवासी सत्येंद्र सिंह (66) शामिल हैं। एसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार नक्सलियों के अपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे हैं जिनमे सुभाष यादव के ऊपर रफीगंज में दो, गोह, खुदवां तथा पौथू थाने में एक एक मामले दर्ज है। जबकि गिरफ्तार नक्सली विनय रविदास के नाम पर गया जिले के आंती थाने में चार नक्सली मामले दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि जिले में कुछ नक्सली शेष ही रह गए है। उन्हे भी शीघ्र गिरफ्तार कर औरंगाबाद को नक्सल मुक्त किया जाएगा।