तीसरे दिन आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निकाला पदयात्रा गंधाईपुर पंचायत का किया दौरा लोगों की उमड़ी भीड़

रिपोर्ट- अविनाश मंडल

पाकुड़ तीसरे दिन भी आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पाकुड़ सदर प्रखंड के गंधाईपुर पंचायत के हरिगंज गांव से हरिहरा गांव तक पदयात्रा निकाला यह पदयात्रा आजसू युवा नेता अजहर इस्लाम की अध्यक्षता में पाकुड़ सदर प्रखंड के हरिगंज गांव से होते हुए हरिहरा गांव में पहुंच कर इसका समापन किया गया इस पदयात्रा में हजारों आजसू कार्यकर्ता शामिल हुए। वही जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा आजसू युवा नेता अजहर इस्लाम का फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया ग्रामीणों ने अपनी समस्या आवास नाली सड़क जैसी समस्याओं से युवा नेता को अवगत कराया। आजसू युवा नेता सह समाजसेवी अजहर इस्लाम ने कहां पदयात्रा के माध्यम से यह जानना चाहता हूं गरीब ग्रामीण किस तरह से गांव में जीवन बसर कर रहे हैं और हमारे पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री क्या कुछ गांव में विकास किया है यह मैं देखने आया हूं पदयात्रा का यह उद्देश्य है हर घर जाकर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत होना अगर मेरे गरीबो ग्रामीणों के आशीर्वाद से मैं विधायक बनता हूं गरीबों के हर दुख सुख में 24 घंटे खड़ा रहूंगा और ग्रामीणों की मदद करूंगावही आजसू पार्टी पाकुड़ जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम ने कहा गंधाईपुर पंचायत के मुखिया पर आरोप लगाते हुए कहा इस गांव में अबुआ आवास योजना में बहुत गड़बड़ी हुई है सिर्फ अमीर लोगों को अबुआ आवास दिया गया है और गरीबों को जिसको हक है अबुआ आवास मिलने का उसको एकदम नहीं मिला है आजसू जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है की टीम गठित कर गंधाईपुर पंचायत में अबुवा आवास योजना की जांच हो और गरीबों को उसका हक मिले। मौके पर आजसू जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम आजसू युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहसिन अली समाजसेवी मजहर इस्लाम चाचकी पंचायत के मुखिया मुख्तार शेख उप मुखिया हाजीकुल शेख सहित हजारों आजसू कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment