झारखंड सरकार शिक्षा विभाग एवं जेसीइआरटी रांची के निर्देश पर जिला स्तरीय टीचिंग लर्निंग मटेरियल कार्यशाला सह मेला का आयोजन।

गोमो। झारखंड सरकार शिक्षा विभाग एवं जेसीईआरटी रांची के निर्देश पर जिला स्तरीय टीचिंग लर्निंग मटेरियल ( टीएलएम) कार्यशाला सह मेला का आयोजन डाइट गोविंदपुर धनबाद में 4 से 6 अक्टूबर तक आयोजित किया गया। जिसमें धनबाद जिले के सभी 9 प्रखंडों से 8-8 शिक्षक- शिक्षिकाओं के समूह ने भाग ली। अपने प्रशिक्षण के दौरान कक्षा में शिक्षण के दौरान सहायक अधिगम साधन को बनाया और आज अपराह्न में 6 प्रमुख निर्णायक मंडली के द्वारा प्रत्येक स्टॉल के 10- 10 टीएलएम का सूक्ष्मता पूर्वक अवलोकन किया गया। निर्णायक मंडली द्वारा बाघमारा प्रखंड को प्रथम स्थान तोपचांची प्रखंड को द्वितीय स्थान और धनबाद प्रखंड को तृतीय स्थान से प्रमाण पत्र और शील्ड पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया । तोपचांची द्वारा हिंदी भाषा ,अंग्रेजी भाषा, गणित के मापन संबंधी, विज्ञान के मॉडल, सामाजिक विज्ञान के मॉडल आदि लगभग 35 विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाए गए।कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारी, डाइट फैकल्टी के सदस्य, गोविंदपुर के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्री राजीव रंजन, एवं विभिन्न स्तर से बुलाए गए केआरपी एवं निर्णायक मंडल उपस्थित थे। तोपचांचाी प्रखंड की टीम का नेतृत्व करते हुए श्री कनक कांति मेहता ने द्वितीय स्थान का पुरस्कार प्राप्त किया और अपने सभी साथियों के मेहनत से बनाए गए सभी टीएलएम मॉडल डाइट गोविंदपुर को उपहार स्वरूप भेंट कर दिया। तोपचांचाी टीम से श्री सौरभ कुमार पाल, मोहम्मद जाकिर हुसैन, प्रीति लता दास, शशि सुचिता खेस, दिनेश कुमार दास, देवनारायण महतो एवं नंदलाल रविदास ने भाग लियातोपचांचाी प्रखंड की सफलता पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्री विनोद प्रसाद मोदी एवं सहदेव महतो ने टीम को बधाई दी। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी हरि गोपाल एवं रिंकी कौर ने शिक्षकों को प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए और प्रयास करने पर जोर दिया और खुशी जताई। शिक्षक विवेक कुमार, ब्रजकिशोर चौबे, प्रकाश मिश्रा बालेश्वर रविदास ने विजेता और उपविजेता टीम को बधाई दी।

Related posts

Leave a Comment