रिपोर्ट- अविनाश मंडल
पाकुड़:पाकुड़ राजनीति गलियारे में नया उभरता चेहरा कभी ना रहा राजनीतिक से ताल्लुक निस्वार्थ भाव से जरूरतमंद लोगों की करते आ रहे मदद हम बात कर रहे हैं पाकुड़ के जाने-माने समाजसेवी आजसू के भावी प्रत्याशी अजहर इस्लाम का जिन्होंने खाई है कसम जन-जन तक पहुंचाएंगे सरकारी लाभ जरूरतमंद गरीबों के लिए खड़े है हमेशा साथ जिले में चल रही कमीशन खोरी को भी करेंगे खत्म इसीलिए भी उन्होंने चुनाव राजनीतिक का रास्ता जैसे ही राजनीतिक में कदम रखा वैसे ही विपक्षी दलों के होश उड़ से गए है, जनसंपर्क अभियान में लोगों का प्यार लोगों का भीड़ देख कर बस ऐसा ही लग रहा है कि अब पाकुड़ की जनता ने अपना प्रत्याशी ढूंढ लिया हो… कुछ ऐसा हुआ ही हुआ आज जो जिले में बन रहा चर्चा का विषय आज गुरुवार की शाम पाकुड़ प्रखंड अंतर्गत इलामी पंचायत में अजहर इस्लाम ने जनसंपर्क अभियान चलाया जहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, चारों तरफ समाजसेवी अजहर इस्लाम के नाम की गूंज रहे थे नारे अजहर इस्लाम के इलामी पंचायत पहुंचते ही उनका जोरदार स्वागत भी किया गया.. अजहर इस्लाम ने अपने संबोधन में कहा कि जिंदगी भर आप और हम कांग्रेस को वोट देते आ रहे हैं। लेकिन आम लोगों को उसका कोई फायदा नहीं मिला। अजहर इस्लाम ने कहा कि आज भी पानी और बिजली के साथ-साथ स्वास्थ्य, शिक्षा की स्थिति बदतर है। उन्होंने कहा कि मैं जब राजनीति में आया ग्रामीण क्षेत्र की कई समस्याओं का निदान भी किया अगर मैं साधारण व्यक्ति होकर भी यह काम कर सकता हूं, तो कोई विधायक क्यों नहीं कर सकते हैं, जिनके पास सालाना करोड़ों रुपए का फंड आता है। अजहर इस्लाम ने विधायक फंड से बोरिंग में धांधली का आरोप लगाया। अजहर इस्लाम ने कहा कि बोरिंग के नाम पर लूट होती है। इसी वजह से इतनी बोरिंग किए गए, फिर भी पानी नहीं मिल रहा है। अगर ईस्टीमेट में 600 फीट बोरिंग करना है, तो 300 फिट करके छोड़ देता है। अजहर इस्लाम ने कहा कि अगर मैं विधायक बना, तो जितने भी बोरिंग का काम हुआ है सबका जांच कराएंगे। अजहर इस्लाम ने बिजली बिल माफी को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिजली बिल माफी का लाभ अमीरों को मिला है। इस इलाके के गरीब लोगों को बिजली बिल माफी से कोई लाभ नहीं मिला। अजहर इस्लाम ने कहा कि इस इलाके के गरीब उपभोक्ता हर महीने बिल देने के लिए तैयार है। सरकार से बिल माफी नहीं चाहिए, बल्कि 24 घंटा बिजली चाहिए। अजहर इस्लाम ने यह भी कहा कि जनता को क्या चाहिए, उन्हें बस पानी, बिजली शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं चाहिए। लेकिन 20 साल में भी यहां के विधायक ने कोई काम नहीं किया। अजहर इस्लाम ने कहा कि मैं आप सबों से वादा करता हूं कि जो काम 20 साल में नहीं हुआ 5 साल में करके दिखाऊंगा। उन्होंने स्थानीय विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि विधायक कहते हैं हमने पुल बना दिया रास्ता बना दिया। यह कहने वाले विधायक ने अपने पैसे से नहीं किया, बल्कि जनता के पैसे से किया है। अजहर इस्लाम ने कहा कि सरकार जो भी योजना का लाभ आपको देती है, वह आप ही का पैसा का है। आप अगर नमक भी खरीदते हैं तो उसका टैक्स लगता है और वही टैक्स का पैसा सरकार के पास जमा होता है। जिससे योजना के नाम पर आपको देने की बात करता है। अजहर इस्लाम ने विधायक पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि इस इलाके में दलाल किस्म के लोग रखे हुए हैं। अगर आप में से किसी गरीब के लिए कोई योजना आती है तो दलाल आपसे कहता है कि हम करा देंगे और फिर आपसे पैसा ले लेता हैं। आपके नाम से आवास आता है तो 20,000, 40,000 रुपए दलाली ले लेता है। आप उन्हें पैसा क्यों दीजिएगा। अजहर इस्लाम ने कहा कि ऐसे दलालों को पैसा बिल्कुल भी नहीं देना है। मेरा सीधा सिद्धांत है ना खाऊंगा और ना किसी को खाने दूंगा। अजहर इस्लाम के जबरदस्त भाषण सुन लोग तालियां बजाने को मजबूर हो गए। जनसभा स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।