गोमो। गांधी जयंती के मौके पर टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोमो पुराना बाजार स्थित महात्मा गांधी जी के प्रतिमा पर बिरसा फोर्स के संस्थापक सह टुंडी के भावी विधायक अजमूल भाई ने पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया। तथा उनके बताए गए रास्ते पर चलने की बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश हमारा आजाद तो हो गया है लेकिन हम लोग अब भी मानसिक रूप से गुलाम हैं। देश की आजादी में महात्मा गांधी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस दौरान मुख्य रूप से प्रखंड सचिव खुर्शीद अंसारी, सलाउद्दीन नेपाली, तोहीद आलम, इरफान कुरैशी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
