रेलवे टिकट जांच अभियान में ,70 रेल यात्री से 42 हजार जुर्माना वसूला गया

 संवादाता मधुपुर

मधुपुर  30 सितंबर : मधुपुर रेलवे मजिस्ट्रेट जुलियन आनंद टोप्पो के नेतृत्व में सोमवार को मधुपुर,  चितरंजन व जसीडीह  स्टेशन में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में ए०सी०एम (TC) आसनसोल विजय कुमार विजय सिंह शामिल रहे। यह चेकिंग अभियान विभिन्न ट्रेन पटना हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस, हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, पटना धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस  समेत  स्टेशनों पर टिकट जांच अभियान चलाया ।इस दौरान बिना टिकट यात्री के अलावे विभिन्न रेलवे एक्ट उल्लंघन सहित अन्य कई मामलों में कुल 70 लोगों को हिरासत में लिया । हिरासत में लिए गए रेल यात्रियों से लगभग 42 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया । जांच अभियान से बिना टिकट रेल  यात्रियों में खलबली रही । टिकट चेकिंग अभियान में सीआईटी  मधुपुर मोहम्मद फिरोज, (टीटीआई) सुधिर यादव, मोहन मुखर्जी, यु०के सैन, (,टीटीआई) आई० एम० के० मंडल, सीनियर (टीई) ऐ०के०पवारिया, मधुपुर सीआईटी  जसिडिह यु०के० ठाकुर, सीआईटी मुकेश कुमार समेत रेलवे सुरक्षा बल आसनसोल, मधुपुर, जामताड़ा, चितरंजन, बडा़कर के जवान समेत  कोर्ट कर्मी प्रभास झा, उदय सिंहा, अनुप कुमार सिंह, नुनु लाल हेंब्रम, एवं आरपीएफ आसनसोल महिला कांस्टेबल शामिल थी।

Related posts

Leave a Comment