समाजसेवी लुत्फ़ल हक को दुबई के पांच सितारा होटल में वर्ष के सबसे प्रेरणादायक सामाजिक कार्यकर्ता का अवार्ड से नावाजा गया

रिपोर्ट – अविनाश मंडल

पाकुड़:पाकुड़ के मशहूर समाजसेवी लुत्फ़ल हक को दुबई के पांच सितारा होटल में वर्ष के सबसे प्रेरणादायक सामाजिक कार्यकर्ता का अवार्ड से नावाजा गया है. उन्हें बतौर चीफ गेस्ट यूनाइटेड अरब एमीरेट्स के पूर्व मंत्री डॉक्टर मोहम्मद सईद अल किंदी,भारत के पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, बिहार के केबिनेट मंत्री अशोक चचौधरी दुबई के अध्यक्ष एवं सी ई ओ चेम्बर मोहम्मद अली रशीद लूटाह एवं बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू ने अपने हाथों से सम्मानित किया है. अतिथियों ने मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर उज्जवल भविष्य की कामना की. अतिथियों ने अपने सम्बोधन में कहा की भारत के सबसे एक छोर में बसा झारखंड के पाकुड़ शहर के लुत्फ़ल हक ने जिस तरह गरीबों, जरूरतमंदो एवं जाति मजहब से उठकर जो काम कर रहें है, वो वाकई काबिल ए तारीफ है. बिना कोई भेदभाव और निःस्वार्थ से काम करना अपने आप में मिशाल क़ायम करने का काम कर रहे है. उल्लेखनीय है की दुबई के पांच सितारा होटल में इंडो अरब लीडर्स समिट एंड अवार्ड 2024 का कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

Related posts

Leave a Comment