फतेहपुर अंचल क्षेत्र लकड़ी माफियाओं के लिए बना सेफ जोन

मनीष बरणवाल 

जामताड़ा : जामताड़ा का फतेहपुर अंचल क्षेत्र लकड़ी माफियाओं के लिए भी सेफ जोन बनता जा रहा है। दरअसल सीमावर्ती पश्चिम बंगाल के राजनगर क्षेत्र के लकड़ी माफिया और सीमावर्ती दुमका जिले के टोंगरा थाना क्षेत्र के कतिपय लकड़ी माफियाओं द्वारा फतेहपुर अंचल क्षेत्र के विभिन्न गांव में हरे-भरे पेड़ों को गैर कानूनी तरीके से काटने का सिलसिला थम नहीं रहा है। शनिवार को भी फतेहपुर थाना क्षेत्र के बाघमारा गांव में कई पेड़ों को माफियाओं द्वारा काटा जा रहा था। लेकिन जब वहां गुप्त सूचना पर कई संवाददाता पहुंचे तो वे लोग फरार हो गए। दो बड़े-बड़े पेड़ का नीचे का हिस्सा थोड़ा सा ही काटा चुका था ।वही एक सप्ताह के अंदर दर्जनों बड़े-बड़े पेड़ों को माफिया काटकर राजनगर ले गए है। सबसे बड़ी बात यह है कि फतेहपुर कुंडहित मुख्य मार्ग के किनारे लाखों की संख्या में हरे भरे पेड़ हैं। जहां अक्सर लकड़ी माफियाओं की नजर रहती है ।ये लोग भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर गैर कानूनी तरीके से लकड़ी काटकर ले जाते हैं। इधर बाघमारा गांव स्थित सोनाझुड़ी जंगल में दर्जनों काटे गए पेड़ पूर्व में सरकार की ओर से लगाए गए थे। ऐसे में कहा जा सकता है कि लकड़ी माफियाओं का अब इतना मनोबल बढ़ गया है कि वे लोग दिन के उजाले में भी इस काम को अंजाम दे रहे हैं।  ऐसे में साफ तौर पर जाहिर है कि प्रशासन ऐसे लकड़ी माफिया  पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है।

Related posts

Leave a Comment