एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी
धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक के नेतृत्व में बीती रात टुंडी और बलियापुर थाना क्षेत्र में जांच अभियान चलाया गया।
इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जांच के क्रम में टुंडी थाना क्षेत्र के घुरनीबेड़ा से एक हाइवा संख्या जेएच 10 सी.एल. 1226 तथा लोधरीया मोड़ के पास एक टाटा 407 संख्या जेएच 01 ए.पी. 1445 को बिना परिवहन चालान बालू का परिवहन करते पकड़ा गया।
वहीं अभियान की दूसरी कड़ी में बलियापुर थाना क्षेत्र में बिना परिवहन चालान बालू का परिवहन करते हाइवा संख्या जेएच 10 सी.वी. 7760 को पकड़ा गया। सभी वाहनों को संबंधित थाना को सुपुर्द कर एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।
अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, अंचल अधिकारी गोविंदपुर धर्मेन्द्र दुबे, अंचल अधिकारी टुंडी जितेन्द्र प्रसाद, अंचल अधिकारी बलियापुर सुदीप एक्का तथा आवंटित पुलिस बल शामिल थे।