रिपोर्ट- अविनाश मंडल
पाकुड़:पाकुड़ शनिवार को कांग्रेस पार्टी की संवाद आपके साथ कार्यक्रम के तहत पाकुड़ बाजार समिति प्रांगण, पुराने पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के बतौर मुख्यातिथि कांग्रेस झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व सांसद प्रदीप कुमार बालमुचू, प्रदेश महासचिव सह- पाकुड़ जिला प्रभारी तनवीर आलम अन्य ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया। पाकुड़ पुराना पुलिस लाइन में आयोजित संवाद आपके साथ कार्यक्रम में कांग्रेस के चाहने वाले सहित काफी संख्या में भीड़ देखी गई। आलामगीर आलम जिन्दाबाद, कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद आदि नारों के साथ- साथ तालियों की गड़गड़ाहट से पूरी महफ़िल गुंज उठा। संवाद आपके साथ कार्यक्रम में उपस्थित लोगों की भीड़ व उत्साह कलमकार को कलमबद्ध करने में मजबूर कर दिया कि उनके लिए पूर्व मंत्री आलमगीर आलम ही नेता थे, है और रहेंगे। कार्यक्रम में लोगों की भीड़ व उत्साह दर्शा रहे थे कि भले ही पूर्व मंत्री आलमगीर आलम जनता के बीच न हो, लेकिन लोगों की हृदय में वे बसे हुए हैं और सकारात्मक पंक्ति को दर्शाने में पूर्व मंत्री आलामगीर आलम की चाहने वाले सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता जी तौर प्रयास कर रहे हैं। उनकी गैर- मौजूदगी का एहसास न पनपने की भूमिका सुनिश्चित करते हुए पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के चाहने वाले हर लम्हा प्रयासरत हैं। पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की गैर-मौजूदगी में भी लोगों की भीड़ व उत्साह देख विपक्ष को भी सोचने में मजबूर कर देगा। वही झारखण्ड प्रदेश महासचिव सह- पाकुड़ जिला प्रभारी तनवीर आलम ने सभा में उपस्थित आम-जनों सहित कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि क्षेत्र में कांग्रेस की विचारधाराओं के अलावे जनहितार्थ में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के द्वारा विकास कार्यों सहित सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन – जन तक पहुंचाया गया, जिसका परिणाम यह भीड़ बता रही है। कहा आगे भी सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने का काम करते रहेंगे। वही कांग्रेस के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने संवाद आपके साथ कार्यक्रम के तहत आयोजित जनसभा में कार्यकर्ताओं के अलावे आम-जनों की भीड़ देख उनकी चेहरे में मुसकुरात की निखार स्पष्ट झलक रहा था। उन्होंने कहा कि आप सभी का कांग्रेस की प्रति सहानुभूति जगजाहिर है और यह दर्शाता है कि पूर्व मंत्री आलमगीर आलम क्षेत्रों की सार्वागिण विकास हेतु अपनी योगदान साझा की है। उन्होंने पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की तारीफ करते हुए कहा कि क्षेत्र के अलावे पाकुड़ साहेबगंज ही नहीं बल्कि संथाल परगना समेत पूरे झारखण्ड में अपने कार्यकाल के दौरान ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से विकास का काम धरातल पर किया है। कहा आज भले ही षड्यंत्र के तहत उन्हें जेल में डाल दिया गया है, मगर ये भीड़ दर्शाता है कि पूर्व मंत्री आलमगीर आलम क्षेत्र के नेता थे, है और रहेगा। केशव महतो कमलेश ने ऊंची आवाज में कहा कि भ्रम में न रहे पूर्व मंत्री आलमगीर आलम कांग्रेस के कर्मठ, इमानदार व पाकुड़़ विधानसभा क्षेत्र के नेता थे, है और रहेगा। उन्होने तारीफ करते हुए ये भी कहा कि युवा नेता तनवीर आलम कल की भविष्य है, उन्होंने संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु अपनी योगदान को बाखुबी परिभाषित किया है जो संवाद आपके साथ कार्यक्रम में अबतक के रेकार्ड भी से हो गया है। उन्होंने कल्पना से परे सभा में भीड़/ जमावड़ा देख पूर्व मंत्री आलमगीर आलम व तनवीर आलम समेत क्षेत्रों के आम-जनों के प्रति प्रेम व खुशी व्यक्त भी की। कांग्रेस के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने जेल का ताला टुटेगा – आलमगीर आलम छूटेगा के साथ अपना सम्बोधन का समापन किया।रिपोर्ट- अविनाश मंडलपाकुड़:पाकुड़ शनिवार को कांग्रेस पार्टी की संवाद आपके साथ कार्यक्रम के तहत पाकुड़ बाजार समिति प्रांगण, पुराने पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के बतौर मुख्यातिथि कांग्रेस झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व सांसद प्रदीप कुमार बालमुचू, प्रदेश महासचिव सह- पाकुड़ जिला प्रभारी तनवीर आलम अन्य ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया। पाकुड़ पुराना पुलिस लाइन में आयोजित संवाद आपके साथ कार्यक्रम में कांग्रेस के चाहने वाले सहित काफी संख्या में भीड़ देखी गई। आलामगीर आलम जिन्दाबाद, कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद आदि नारों के साथ- साथ तालियों की गड़गड़ाहट से पूरी महफ़िल गुंज उठा। संवाद आपके साथ कार्यक्रम में उपस्थित लोगों की भीड़ व उत्साह कलमकार को कलमबद्ध करने में मजबूर कर दिया कि उनके लिए पूर्व मंत्री आलमगीर आलम ही नेता थे, है और रहेंगे। कार्यक्रम में लोगों की भीड़ व उत्साह दर्शा रहे थे कि भले ही पूर्व मंत्री आलमगीर आलम जनता के बीच न हो, लेकिन लोगों की हृदय में वे बसे हुए हैं और सकारात्मक पंक्ति को दर्शाने में पूर्व मंत्री आलामगीर आलम की चाहने वाले सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता जी तौर प्रयास कर रहे हैं। उनकी गैर- मौजूदगी का एहसास न पनपने की भूमिका सुनिश्चित करते हुए पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के चाहने वाले हर लम्हा प्रयासरत हैं। पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की गैर-मौजूदगी में भी लोगों की भीड़ व उत्साह देख विपक्ष को भी सोचने में मजबूर कर देगा। वही झारखण्ड प्रदेश महासचिव सह- पाकुड़ जिला प्रभारी तनवीर आलम ने सभा में उपस्थित आम-जनों सहित कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि क्षेत्र में कांग्रेस की विचारधाराओं के अलावे जनहितार्थ में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के द्वारा विकास कार्यों सहित सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन – जन तक पहुंचाया गया, जिसका परिणाम यह भीड़ बता रही है। कहा आगे भी सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने का काम करते रहेंगे। वही कांग्रेस के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने संवाद आपके साथ कार्यक्रम के तहत आयोजित जनसभा में कार्यकर्ताओं के अलावे आम-जनों की भीड़ देख उनकी चेहरे में मुसकुरात की निखार स्पष्ट झलक रहा था। उन्होंने कहा कि आप सभी का कांग्रेस की प्रति सहानुभूति जगजाहिर है और यह दर्शाता है कि पूर्व मंत्री आलमगीर आलम क्षेत्रों की सार्वागिण विकास हेतु अपनी योगदान साझा की है। उन्होंने पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की तारीफ करते हुए कहा कि क्षेत्र के अलावे पाकुड़ साहेबगंज ही नहीं बल्कि संथाल परगना समेत पूरे झारखण्ड में अपने कार्यकाल के दौरान ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से विकास का काम धरातल पर किया है। कहा आज भले ही षड्यंत्र के तहत उन्हें जेल में डाल दिया गया है, मगर ये भीड़ दर्शाता है कि पूर्व मंत्री आलमगीर आलम क्षेत्र के नेता थे, है और रहेगा। केशव महतो कमलेश ने ऊंची आवाज में कहा कि भ्रम में न रहे पूर्व मंत्री आलमगीर आलम कांग्रेस के कर्मठ, इमानदार व पाकुड़़ विधानसभा क्षेत्र के नेता थे, है और रहेगा। उन्होने तारीफ करते हुए ये भी कहा कि युवा नेता तनवीर आलम कल की भविष्य है, उन्होंने संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु अपनी योगदान को बाखुबी परिभाषित किया है जो संवाद आपके साथ कार्यक्रम में अबतक के रेकार्ड भी से हो गया है। उन्होंने कल्पना से परे सभा में भीड़/ जमावड़ा देख पूर्व मंत्री आलमगीर आलम व तनवीर आलम समेत क्षेत्रों के आम-जनों के प्रति प्रेम व खुशी व्यक्त भी की। कांग्रेस के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने जेल का ताला टुटेगा – आलमगीर आलम छूटेगा के साथ अपना सम्बोधन का समापन किया।