— बरही के पूर्व विधायक के पहल पर सांसद मनीष जायसवाल ने लिया संज्ञान, तत्काल अपने प्रतिनिधि को अस्पताल भेजकर जाना कुशलक्षेम
— सांसद मीडिया प्रतिनिधि के आग्रह पर सीएस ने लिया संज्ञान, प्रभावित इलाके में भेजा मेडिकल टीम
आदिवासी एक्सप्रेस
हज़ारीबाग। पीछले कुछ दिनों के लागातार बारिश होने के बाद से डायरिया/ दस्त और वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बरही विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत बरही प्रखंड के ग्राम सिंहपुर में एक ही परिवार के पांच जन डायरिया के प्रकोप के कारण हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाजरत हैं। जिसमें 39 साल के प्रकाश यादव, उनके भाई 31 साल के विनोद कुमार यादव, महिला कलावती देवी और मासूम बच्चे आयुष कुमार और आनवी कुमारी शामिल हैं। सभी के पेट में दर्द के साथ दस्त की शिकायत के बाद यहां इलाजरत हैं। बरही विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव के सूचना पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने संज्ञान लेते हुए तत्काल अपने मिडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजकर पीड़ित बीमार परिवार के सभी सदस्यों को सहयोग का निर्देश दिया था। जिसके बाद सांसद मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने अस्पताल में इलाजरत लोगों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना और ज़रूरी सामग्री उपलब्ध कराया साथ ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुप्रीटेंडेट से इनके बेहतर इलाज के लिए आग्रह किया। रंजन चौधरी ने हजारीबाग जिले के सिविल सर्जन डॉ.एस.पी.सिंह से इस इलाके में मेडिकल टीम भेजने के साथ ही डीडीटी और ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव कराने का भी आग्रह किया था। सांसद मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी के आग्रह पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिले के सिविल सर्जन डॉ. एस.पी.सिंह ने निर्देश पर बरही अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ प्रकाश ज्ञानी के आदेश पर शुक्रवार को बुडू एचएससी क्षेत्र के सिंहपुर गांव एक मेडिकल टीम पहुंची जिसमें डॉ मेराजुल इस्लाम ( एमओ आरबीएसके), मिथलेश कुमार ( फार्मासिस्ट आरबीएसके), द्रोपदी कुमारी ( एएनएम आरबीएसके), संजू प्रकाश सिंह (एएनएम बुंडू एचएससी), विद्या देवी ( सहिया साथी) और संबंधित क्षेत्र की सहिया शामिल रही। इस मेडिकल टीम ने संबंधित क्षेत्र में पहुंचकर दस्त एवं अन्य रोग से ग्रसित इलाके की जांच की, ग्रामीणों के बीच जागरूकता फैलाकर उनके बीच जरूरी औषधि का वितरण किया और क्षेत्र में डीडीटी और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी कराया। हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने भी लोगों से अपील किया की डायरिया/ दस्त और वायरल फीवर के प्रकोप से बचने के लिए दूषित पानी का सेवन ना करें, आसपास के क्षेत्र में विशेष साफ-सफाई करें और खान- पान में विशेष ध्यान ज़रूर रखें और दस्त/उल्टी या अन्य प्रकार की कोई लक्षण दिखे तो नजदीकी सरकारी अस्पताल के चिकित्सक से संपर्क जरूर करें ।