पाकुड़ में लगा जन शिकायत समाधान शिविर, डीआईजी ने सुनीं शिकायतें

रिपोर्ट- अविनाश मंडल

पाकुड़: पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर पाकुड़ जिले में भी जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिले के तीन अलग अलग क्षेत्र में पूर्वाहन 11 बजे से इस कार्यक्रम की शुरूआत हुई।पाकुड़ मुख्यालय स्थित हरिणडांगा विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संथाल परगना के डीआईजी संजीव कुमार शामिल हुए।डीआईजी ने शिविर में पहुंचे लोगों की सभी शिकायतें सुनी औऱ निदान करने की कोशिश की।मौके पर डीआईजी ने कहा कि शिविर का उद्देश्य शिकायतों का समाधान करना है। समाधान के लिए और प्रक्रिया की जानकारी के लिए थाना और सबडिवीजन कार्यालय में जाकर जानकारी ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से जनता को यह जानकारी भी देना है कि उनकी समस्या का समाधान कहां जाने पर तत्काल हो सकता है। कई लोगों को यह जानकारी नहीं रहती कि उनकी समस्या का समाधान किस स्तर पर और कहां होगा? जो भी पदाधिकारी केयरलैस पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।शिविर में पाकुड़ नगर थाना, मुफस्सिल थाना व मालपहाड़ी ओपी आदि क्षेत्रों से लोगों ने पहुंचकर करीब 25 शिकायत दर्ज कराई। इसी तरह जन शिकायत समाधान कार्यक्रम जिले के लिट्टीपाड़ा व महेशपुर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान प्राप्त लिखित एवं मौखिक समस्याओं पर प्रखंड कार्यालय एवं थाना, ओपी के पदाधिकारियों से संपर्क स्थापित कर शिकायतों का निष्पादन किया जायेगा।इसके अलावा लोगों ने अपनी शिकायतों को व्हाटसएप नंबर, इमेल एवं अन्य डिजिटल माध्यम से भी भेजा। मौके पर मुख्यालय डीएसपी, प्रशिक्षु डीएसपी अजय आर्यन, अंचल निरीक्षक शिवाशीष वात्सयन, थाना प्रभारी संजीव कुमार झा, मालपहाड़ी ओपी प्रभारी अंशु कुमार उपाध्याय समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment