गोड्डा के बसंतराय क्षेत्र में नियमों की अनदेखी, मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर से हो रहा अवैध बालू परिवहन
संवाददाता : गोड्डा
बसंतराय क्षेत्र में दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे तक अवैध रूप से बालू का उठाव जारी है, जिससे सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। गैरवा नदी और परसिया के पास खट्टी नदी से सैकड़ों मोटरसाइकिलों द्वारा ओवरलोड बालू लेकर बिना किसी रोक-टोक के बसंतराय थाना के सामने से गुजर रहे हैं। ऐसा लगता है कि इन मोटरसाइकिल चालकों के लिए नियम और कानून अलग हैं, क्योंकि आम नागरिक अगर बिना हेलमेट या कागजात के मोटरसाइकिल चलाए, तो उन पर तुरंत कार्रवाई की जाती है। लेकिन, बालू और कोयला ले जाने वाले मोटरसाइकिल चालकों को बिना किसी नियम पालन के छोड़ दिया जाता है।
ग्रामीणों में नाराजगी, बालू का हो रहा अवैध उठाव
परसिया के ग्रामीण अरविंद पासवान ने बताया कि बालू का उठाव खट्टी नदी और गैरवा नदी से खुलेआम हो रहा है, यहां तक कि श्मशान घाट से भी बालू उठाया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। ग्रामीणों ने कई बार बालू ले जाने वाले चालकों को रोका, लेकिन उन्हें यह कहकर मना कर दिया जाता है कि “हम लोग मैनेज कर बालू ले जाते हैं।”
रात में ट्रैक्टर से भी हो रहा अवैध उठाव
दिन में मोटरसाइकिल से बालू ले जाने के साथ-साथ रात के अंधेरे में कदमा, जगतपुर, सनौर और महेशपुर परसिया से दर्जनों ट्रैक्टरों द्वारा भी बालू उठाया जा रहा है। इस अवैध गतिविधि पर प्रशासनिक अधिकारियों की चुप्पी सवाल खड़े करती है। जब बसंतराय थाना प्रभारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
ग्रामीणों का कहना है कि अवैध बालू उठाव पर जल्द से जल्द लगाम नहीं लगाई गई, तो इससे पर्यावरण और सरकारी राजस्व दोनों को गंभीर नुकसान हो सकता है।