मौत के बाद गांव में पसरा सन्नाटा।
बालूमाथ। थाना क्षेत्र अंतर्गत नगड़ा गांव के पास पानी से भरे एक गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नगड़ा गांव के बगल में पानी से भरे एक गड्ढे के समीप शुक्रवार को तीन बच्चे सूरज कुमार उम्र 6 वर्ष पिता चरका पाहन,रिशु कुमार उम्र 6 वर्ष पिता राजेश यादव,गोलू कुमार उम्र 5 वर्ष पिता कृष्णकांत गंझू सभी नगड़ा निवासी खेल रहे थे। कि इसी दौरान बच्चे पानी से भरे गड्ढे में डूब कर नहाने का कोशिश करने लगे लेकिन पानी गहरा होने के कारण तीनों बच्चे अनियंत्रित होकर पानीं में डूब गए। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा बच्चों को गढें से निकालने के लिए डीजल पम्प लगाकर पानी की निकासी की गई। जिसके बाद बच्चों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर चिकित्सक सुरेंद्र कुमार के जांच उपरांत बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम के निर्देश पर थाना प्रभारी विक्रांत कुमार उपाध्याय दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। उधर ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना से हमलोग काफी दुखी हैं स्थानीय प्रशासन से हम सभी मांग करते हैं कि पीड़ित परिवार को नियम संगत मुआवजा देते हुए। इस क्षेत्र में कई छोटे-बड़े गड्ढे हैं जिसमें बारिश के दिनों में पानी भर जाती है। जिससे हमारे गांव के जानवर और छोटे-छोटे बच्चों पर खतरा बना रहता है। ऐसे सभी गड्ढे को प्रशासन बंद कराए ताकि दोबारा इस तरह का घटना ना हो सके।
पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर जनप्रतिनिधियों ने व्यक्त की अपना दुख।
घटना की सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी,प्रखंड उप प्रमुख कामेश्वर राम,मुखिया विमला देवी,लातेहार विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी संजय कुमार रवि पूर्व मुखिया सुरेंद्र उरांव,दीपक यादव,बाबूलाल राम,हरेन्द्र रवि,राजू लोहरा,सूरज शाह,सहित कई लोग पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिलकर अपना दुख जाहिर किया और मदद का भरोसा दिया।