संवाददाता: बरकट्ठा
गोरहर थाना पुलिस ने लगनवां गांव में विवाहिता की हुई हत्या मामला का उद्भेदन कर लिया है। इस बाबत थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम लगनवां निवासी संगीता देवी 26 वर्ष पति संतु सिंह की 6 अगस्त को रड से मारकर हत्या कर दी थी। जिसको लेकर पांच अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। इस मामले को लेकर बरकट्ठा पुलिस निरीक्षक इमदाद अंसारी एवं थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था। एसआईटी की टीम के द्वारा कार्यवाई करते हुए मृतिका ग्राम लगनवा निवासी पति संतु सिंह पिता राजेंद्र सिंह, मो सद्दाम अंसारी पिता अहमद अंसारी तथा ग्राम अरखांगो राजधनवार गिरिडीह निवासी रंजीत कुमार राय पिता वंशी राय को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में तीनों ने अपना जूर्म कबुल कर लिया। बताया कि मृतका संगीता देवी का संतू सिंह के साथ प्रेम विवाह हुआ था। विवाह के एक वर्ष बाद से ही पति पत्नी का सबंध खराब होने लगा और इनके पति कमाने बाहर चले गया. मृतका संगीता देवी अपने सास, ससुर के साथ लगनवां में रहती थी। इसी बीच राहुल कुमार, सद्दाम अंसारी एवं एक अन्य लडका के साथ मृतका संगीता देवी के साथ अवैध संबंध हो गया। मृतका संगीता देवी द्वारा उक्त तीनों लड़कों से बराबर खर्चा पानी के नाम पर पैसा लेती थी। कभी कभी शादी करने का दबाव बनाती थी। जिससे वे तीनो तंग आ चुके थे। मृतका के सास ससुर भी इनके आचरण से तंग आकर सभी लोग मिलकर मृतका को हटाने का प्रोग्राम 04.08. 24 को बनाये और मृतका के ससुर राजेन्द्र सिंह, सास माला देवी, पति संतु सिंह, रंजीत कुमार राय एवं मो सद्दाम अंसारी सभी मिलकर मृतका का हत्या कर दिया। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को हजारीबाग जेल भेज दिया है।