मनीष बरणवाल
जामताड़ा :पुलिस अधीक्षक जामताड़ा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक (साईबर अपराध) के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक-सह-थाना प्रभारी, अब्दुल रहमान, पुलिस निरीक्षक जयन्त तिर्की, पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत प्रसाद गुप्ता, साईबर अपराध थाना, जामताड़ा एवं अन्य पुलिसकर्मी को शामिल करते हुए जामताड़ा थानान्तर्गत ग्राम नवाडीह मैदान (दुलाडीह पंचायत) के पास छापामारी कर साईबर अपराध में इस्तेमाल होने वाले सिम मोबाइल सहित अन्य सामग्री के साथ आये पुलक दास, उम्र 19 वर्ष, ग्राम सुहरी, पोस्ट रामपुर, थाना तपन, जिला दक्षिण दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से एक मोबाईल, 48 फर्जी सिम,13 फर्जी ए०टी०एम० कार्ड, 1 मोटरसाईकिल के साथ जब्त किया गया। इस संबंध में इसके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या
52/24 दिनांक 04.09.2024 धारा 111 (2)(ii) /317(2)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/3(5)
Β.Ν.S 2023 &66(B) (C) (D) IT.ACT. के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।