बाढ़ के पानी में डूबकर 24 वर्षीय एक व्यक्ति की हुई मौत, परिजनों का बुरा हाल 

साहिबगंज: बाढ़ के पानी में स्नान करने गये 24वर्षीय युवक की डुबकर मौत , स्थानीय गौता खोर नाव के सहारे शव को गहरे पानी से निकाला ।मिली जानकारी के अनुसार मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के बड़तल्ला तेतरिया गांव के निवासी मो इम्तियाज अंसारी के पुत्र जावेद अंसारी स्नान करने के लिए बाबुपुर बाखरपुर ग्रामीण सड़क के बीच बाढ़ की पानी में स्नान करने गया था,दो साथी पहले से स्नान कर रहा था गहरे पानी में जाने के बाद एक साथी डुबने लगा, मृतक जावेद अपना जींस टी शर्ट नहीं खोला था,साथी को बचाने के लिए पानी तैर कर गया,साथी को बचाने के क्रम में खुद डुब गया, लोगों का कहना है कि युवक के कपड़े में पानी भर जाने से बाहर नहीं निकाला होगा, वहीं मृतक के स्वजनों को खबर मिलते ही बाबुपुर पहूंचे शव लापता होगया इस दौरान बाबुपुर मुखिया लक्ष्मण यादव,बाखरपुर मुखिया अमृत यादव, एवं बाखरपुर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, इस दौरान स्थानीय गौता खोर को बुलाया गया, नाव के सहारे शव को खोज बीन किया गया गोताखोर ने शव को गहरे पानी से निकाला, वहीं मृतक के माता-पिता भाई एवं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है , परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात कह कर शव को अपना गांव लाया, वहीं तेतरिया गांव में मातम छा गया, सूचना मिलते ही झामुमो नेता सह मंडरो जिला परिषद सदस्य धनंजय सोरेन दुखद संतप्त परिजनों से मिले एवं परिवार को सांत्वना दी,देर शाम को ग्रामीणों के साथ मिट्टी दिया गया, इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है।

Related posts

Leave a Comment