बालूमाथ। पुलिस अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बारियातू के इटके गांव के खेल मैदान में गुरुवार शाम फुटबॉल खेल रहे खिलाड़ियों पर अचानक वज्रपात गिरने से दो खिलाड़ी की मौत हो गई वहीं दस खिलाड़ी घायल हो गए हैं। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इटके गांव के फुटबॉल खेल मैदान में बारियातू प्रखंड के फुटबॉल खिलाड़ी फुटबॉल खेल रहे थे की इसी दौरान बारिश में अचानक वज्रपात हो गई जिससे मौके पर ही दो फुटबॉल खिलाड़ी दीपक कुमार उम्र 24 वर्ष एवं वीरेंद्र गंझू 25 वर्ष दोनों बारियातू हरदीया ग्राम निवासी की मौत हो गई। और दस खिलाड़ी दीपक गंझू उम्र 26 वर्ष,शिवशंकर गंझू 28 वर्ष,पिंकू गंझू 25 वर्ष,बबन गंझू 16 वर्ष, पिंटू गंझू 15 वर्ष,गोपाल गंझू 14 वर्ष,लालमोहन गंझू उम्र 13 वर्ष, मोहन गंझू 17 वर्ष,नागेश्वर गंझू 26 वर्ष,करण गंझू 15 वर्ष सभी बारियातू प्रखंड निवासी घायल हो गए। जिसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही बालूमाथ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम,बारियातू थाना प्रभारी राजा दिलावर,बालूमाथ थाना प्रभारी विक्रांत कुमार उपाध्याय अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर घायल खिलाड़ियों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां पर चिकित्सक अमरनाथ प्रसाद के द्वारा सभी घायलों को प्राथमिक उपचार की गई।
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...