लॉटरी माफिया मोजामिन शेख और बिट्टू भगत प्रशासन को भी दे रहे चुनौती
रिपोर्ट- अविनाश मंडल
पाकुड़:रातों रात करोड़पति बनने की जुगत में केवल नेता या रसूखदार लोग ही नहीं लगे रहते हैं बल्कि आम आदमी भी इसी जुगाड़ में लग गये है। पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के तर्ज पर झारखंड में भी हर कोई लाटरी के धंधे मे शामिल होकर ना केवल खुद ही करोड़पति बनना चाह रहा है बल्कि दूसरों को भी इस सब्ज बाग में फँसाना चाहता है । पाकुड़ शहर व इसके आसपास के इलाकों में लाटरी का धंधा इस कदर परवान चढ़ा है कि लोग अब अपनी जमी जमाई धंधे के बाबजूद लाटरी के धंधे को साइड बिजनस के तौर पर बना चुके है । ऐसा नही है कि लाटरी का नशा केवल आम लोगों को ही है, लॉटरी की ग्रुप में सभी शामिल है हर रोज ऐसे बाबु लोग सुबह सुबह चलते फिरते लाटरी विक्रेता के पास पहुँच कर लाटरी खरीदते देखे जा सकते है । खैर लाटरी विक्रेता एवं प्रशासन के बीच चूहे बिल्ली का ये खेल बदस्तूर जारी है। इसी क्रम में पुलिस ने थाना कांड संख्या 133/24 दिनांक 16/6/24 धारा 420/294(A)/34 IPC एवं 7(3), लाटरी अधिनियम 1998 के तहत पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के वीरग्राम निवासी मानिक मंडल के पुत्र राहुल मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,
हालांकि लॉटरी माफिया का सेफ जोन बनकर रह गया हिरणपुर थाना क्षेत्र सूत्रों की माने तो कुछ लॉटरी माफिया हिरणपुर बाजार में मामला दर्ज होने के बावजूद खुलेआम घूमते नजर आते हैं..