औरंगाबाद में ट्रक से टक्कर के बाद कंटेनर के परखच्चे उड़े, यूपी निवासी ड्राइवर की दर्दनाक मौत

रिपोर्ट – प्रमोद कुमार सिंह 

औरंगाबाद :- जिले के मदनपुर प्रखण्ड में ट्रक और कंटेनर की भीषण टक्कर हो गयी. हादसे में कंटेनर चालक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि सह चालक जख्मी है। मदनपुर के पहरचापी मोड पर यह हादसा हुआ है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कंटेनर के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया है।

राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मदनपुर थाना क्षेत्र के पहरचापी मोड़ के पास यह हादसा हुआ है। एक ट्रक से कंटेनर की टक्कर हो गयी।  जिसमें 21 वर्षीय कंटेनर चालक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई थाना क्षेत्र के नगला रामदयाल गांव निवासी अशोक कुमार के पुत्र टैनी कुमार के रूप में हुई है। जबकि 22 वर्षीय सह चालक मउटी गांव निवासी हरविंदर सिंह के पुत्र सचिन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में इलाजरत कंटेनर के सह चालक सचिन ने बताया कि बनारस की ओर से ही दोनों गाड़ियां आ रही थी। मदनपुर थाना क्षेत्र के पहरचापी मोड़ के समीप पहुंचने पर कंटेनर चालक को झपकी आ गयी. जिसके बाद उसने कंटेनर पर से नियंत्रण खो दिया और सामने जा रही ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कंटेनर के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। चालक टेनी की मौत मौके पर ही हो गयी।

घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मदनपुर थाना की पुलिस को दी। सूचना पर मदनपुर थाना की पुलिस पहुंची और किसी तरह कंटेनर में फंसे चालक टैनी व सह-चालक सचिन को बाहर निकालकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चालक टैनी को मृत घोषित कर दिया। वहीं सह चालक सचिन कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर कर दिया।

मदनपुर थाना की पुलिस ने घायल सचिन के फोन से घटना की सूचना उसके परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन मदनपुर के लिए रवाना हो गए। इधर मदनपुर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई. परिजनों को शव सौंपा जाएगा. फिलहाल शव को थाना में ही पुलिस ने रखा है।

Related posts

Leave a Comment