प्राथमिक विद्यालय कोनहराकला के बच्चों ने स्कूल मार्ग बंद करने को लेकर सड़क पर उतरकर किया विरोध, पथराव में छह स्कूली बच्चे घायल 

ग्रामीणों ने वर्षों से जमीन मापी को लेकर दिया है आवेदन, नहीं हो रही कोई कार्रवाई

संवाददाता: बरकट्ठा 

 कोनहराकला में राजकीय नव सृजित प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने सड़क पर उतरकर अतिक्रमण का विरोध किया। अतिक्रमण कारियों के पथराव में छह बच्चे घायल हो गये। शनिवार की सुबह विद्यालय में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों ने सड़क पर उतर बेंच लगा बैठकर अपना विरोध प्रकट किया। प्रशासनिक अधिकारीयों की वर्षो से उदासीन रवैए से क्षुब्ध होकर बच्चों ने अब मोर्चा संभाला है। जिसका समर्थन गांव वालों ने भी एकजुट होकर किया। इसके पश्चात अतिक्रमण करने वाले परिवार के सदस्य और ग्रामीण के बीच पथराव शुरू हो गया। जिसमें स्कूल के छात्र तनवीर आलम 11 वर्ष पिता ताज मोहम्मद, अरुण यादव 9 वर्ष पिता किशुन यादव, फरीद रजा 11 वर्ष पिता फारुक अंसारी, सौरभ कुमार 10 वर्ष पिता स्व बासुदेव यादव, तनवीर अंसारी 10 वर्ष पिता तस्लीम अंसारी घायल हो गये। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया। जिसकी सूचना मिलने पर बरकट्ठा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामला को शांत कराया। जानकारी हो कि प्राथमिक विद्यालय कोनहराकला के मार्ग को एक व्यक्ति के द्वारा बंद कर दिया गया है। जिससे विद्यार्थियों को स्कूल आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर दो-तीन वर्षों के दरम्यान प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के बीच दर्जनों बार बैठक हो चुकी है। परन्तु हर बार अधिकारियों के द्वारा इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन के अतिरिक्त आज तक कुछ हासिल नहीं हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय लोग स्कूल आने जाने के लिए थोड़ा थोड़ा अपनी रैयती जमीन को वर्षों पूर्व छोड़ा था। जिसपर गांव के ही इसराइल मियां पिता रहीम मियां ने जबरन कब्जा कर रखा है। ग्रामीणों ने कहा कि हम सभी लोगों ने अधिकारियों से इसराइल मियां कि जमीन मापी की मांग करते आ रहे हैं परन्तु अधिकारियों ने अबतक सिर्फ आश्वासन ही दिया है। जिसका नतीजा है की नन्हे स्कूली बच्चों को सड़क पर उतरकर अपना विरोध जताना पड़ा है। इस बाबत बच्चों के अभिभावक किशुन यादव समेत अन्य लोगों ने एक हस्ताक्षर युक्त लिखित शिकायत बरकट्ठा थाना में दर्ज कराया है।

Related posts

Leave a Comment