पिपरा थाना पुलिस की लापरवाही ने अविनाश राम को लिया जान, दोषियों पर अभिलंब पलामू पुलिस करे करवाई:- संदीप सरकार 

पुलिस की संवेदनहीनता को लेकर परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश

आदिवासी एक्स्प्रेस संवाददाता:- पप्पू यादव

नौडीहा बाजार, (पलामू):-युवा एकता मंच पलामू अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक उम्मीदवार (छतरपुर /पाटन) संदीप सरकार ने मृतक अविनाश राम के घर जाकर पुण: घटना एवं आगे की कार्रवाई की जानकारी ली उन्होंने बताया  कि पिछले महीने छतरपुर प्रखंड मुख्यालय के ब्लॉक रोड में लखन विश्वकर्मा के गैरेज के पास 10 जुलाई 2024 को पिपरा थाना के बोलेरो वाहन के द्वारा अविनाश राम को धक्का लगी थी।सड़क दुर्घटना के बाद अविनाश राम को तात्कालिक इलाज डाल्टनगंज सदर अस्पताल के बाद पल्स अस्पताल रांची में कराया गया जा रहा था लेकिन पैसे के अभाव में रिम्स में भर्ती कराना पड़ा। जहां स्पाइनल कोड के ऑपरेशन के बाद अविनाश राम ने दम तोड़ दिया। बरियातू थाना की पुलिस ने रिम्स में अविनाश राम के माता से फर्द बयान लिया है, जिसमें कहा गया है कि छतरपुर में उनका बेटा सीमेंट व्यव्सायी अमित जायसवाल के काम से बाइक से जा रहा था। उसी दौरान ब्लॉक रोड स्थित लखन विश्वकर्मा के गैरेज से निकलते वक्त पिपरा थाना की गाड़ी ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उनके बच्चे को धक्का मार दिया जिसके बाद वह गम्भीर रूप से घायल हो गया था।पुलिस की संवेदनहीनता को लेकर परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश भरा है पिपरा थाना की पुलिस /पलामू पुलिस के द्वारा न तो किसी तरह की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई और ना ही इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा न किसी ने अभी तक सुध लिया। संदीप सरकार ने ग्रामीणों एवं युवा एकता मंच पलामू की ओर से दोषी वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए मुआवज़े की मांग की जा रही है।उक्त मामले पर पलामू पुलिस कप्तान पुलिस अधीक्षक महोदया को सहानुभूतिपूर्वक विचार करनी चाहिए। इस मामले में एक बात तो साफ है कि इस पिपरा थाना की पुलिस ने संवेदनहीनता दिखाते हुए अविनाश की सुध लेने की जरूरत नहीं समझी, और उनकी लापरवाही ने अविनाश राम की जान ले लिया। अविनाश राम की मृत्यु बाद पुलिस के द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जाना ग्रामीणों के साथ अन्याय का चैलेंज प्रस्तुत हो रहा है। मृतक अविनाश नाम के परिजनों ने कहा की पिपरा थाना के थाना प्रभारी एवं मुंशी  ने धमकी भरी वार्तालाप भी किया है। संदीप सरकार ने कहा कि इस टैग की कुछ पुलिस कर्मी की अभद्र रवैया से पलामू पुलिस की छवि खराब हो रही है इसमें संलिप्त दोषियों पर अति शीघ्र कार्रवाई की जाए और परिजनों को 50 लाख मुआवजा दी जाए।यदि दोषियों पर कार्रवाई और परिजनों की मुआवजा नहीं दी जाएगी तो शीघ्र ही युवा एकता मंच पलामू के द्वारा चरणबद्ध आंदोलन की जाएगी। मौके पर डब्लू कुमार, अविनाश कुमार, जोगेंद्र कुमार, शिव प्रसाद व्यास, अमरजीत कुमार सहित  अन्य लोग मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment