रिपोर्ट – प्रमोद कुमार सिंह
औरंगाबाद :- जिले के मदनपुर थाना पुलिस द्वारा भारी मात्रा में स्प्रीट किया बरामद,इस
बात की जानकारी देते हुए अमित कुमार एसडीपीओ सदर 2 ने कहां कि दिनांक-06.08.24 को प्रातः गश्ती के क्रम में पु०अ०नि० सूर्यवंश सिंह, मदनपुर थाना थाना सशस्त्र बल के साथ मदनपुर थाना क्षेत्र में भ्रमणशील थे जिस दौरान ही टेंकर से अवैध स्प्रीट लेकर बड़ी ऐरकी के पास स्थित एम.बी.एल. कम्पनी के परिसर में लेकर जाने की सूचना मद्य निषेध ईकाई अनुसंधान विभाग बिहार, पटना से गुप्त सूचना प्राप्त हुआ। तत्पश्चात प्राप्त सूचना का सत्यापन को वरीय पदाधिकारी से अवगत कराया गया तथा वरीय पदाधिकारी के निर्देशन में तत्क्षण छापामारी किया गया तो बडी ऐरकी के पास स्थित एम.बी.एल. कम्पनी के परिसर से एक अशोक लिलैंड कम्पनी का लाल/उजला रंग का टेंकर रजि०नं0-BR09J-7111 व टैंकर के पास 40 लीटर का ब्लू रंग का बहुत सारा गैलन बरामद किया गया। बरामद ट्रेकर एवं गैलन का जाँच करने पर कुल-4040 लीटर स्प्रीट बरामद हुआ। बरामद स्प्रीट का विधिवत जप्ति सूची तैयार किया गया हैं तथा उक्त के संबंध में मदनपुर थाना कांड सं0-289/24, दिनांक-06.08.24, धारा-30 (ए)/34/36 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पादन (संशोधित) अधिनियम-2018 दर्ज कर कांड के अन्य वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।