खेत की पानी निकासी के लिए किसान ने काटा पीएससी सड़क, आवागमन बाधित

बांका कटोरिया संवाददाता श्रीकान्त यादव की रिपोर्ट

बांका कटोरिया थाना क्षेत्र के सेजवा गांव में किसान द्वारा खेती करने के दौरान खेत में पानी ज्यादा रहने से पीसीसी सड़क काटकर पानी निकाला गया जिनसे गांव की सड़क मे ज्यादा गड्ढा होने से आवागमन बाधित हो गया है। साथ ही सड़क तोड़ने वाले किसान का कहना है की किसी ने टोका तो पूरी रोड को उखाड़ कर फेंक देंगे। अब यहां रोड नहीं रहेगा रोड बनाने के लिए सरकार दूसरी व्यवस्था करे। वहीं दूसरी तरफ गांव तक पहुंचने वाली मात्र एक सड़क को काट देने के बाद गांव तक जाने वाली राशन पानी की गाड़ी सहित स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सैकड़ो ग्रामीणों के अलावे स्कूल पहुंचने वाले शिक्षकों को भी काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक बिजय यादव ने बताया कि कटोरिया से आने वाले मध्यान भोजन के लिए राशन तोड़े गए रोड के उस पार ही उतरना पड़ता है। अतिरिक्त मजदूरी लगाकर यहां से राशन उठाकर स्कूल पहुंचाना पड़ता है। इस संदर्भ में ग्रामीणों ने किसान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सड़क मरम्मती कर यातायात बहाल करने की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के किसान

चुरामन यादव व गंगाधर यादव ने खेत पटवन करने के लिए पीसीसी सड़क को काटकर सड़क को नुकसान पहुंचते हुए आवागमन बाधित कर दिया है। ग्रामीण अशोक यादव, महेश यादव, बिकाश यादव, निरंजन यादव, धनेश्वरी देवी, मटोकी यादव, रोहित यादव, प्रमोद यादव आदि ने प्रशासन से यथाशीघ्र कार्रवाई करते हुए गांव में यातायात बहाल करने की मांग की है।

कोट : किसी भी सरकारी पथ या संपत्ति को नुकसान पहुंचना गैरकानूनी अपराध है। कनिय अभियंता को जांच करने का निर्देश दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई के लिए आलाधिकारी को  लिखा जाएगा। अविनाश कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी कटोरिया

वही स्थानीय पंचायत के मुखिया सरिता कुमारी ने कहा कि हम कोशिश करेंगे की सरकारी योजना के माध्यम से ध्वस्त रोड की जगह पर पुलिया बन जाए।

Related posts

Leave a Comment