छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा संस्कार युक्त शिक्षा मिलेगा: सदानंद महतो

गोमो। तोपचांची प्रखंड अंतर्गत तोपचांची पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय दुमदुमी को पीएम श्री में चयन होने से ग्रामीणनों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक उमा कुमारी एवं सुधीर कुमार को धन्यवाद एवं बधाई दी.इस दौरान अंगवस्त्र तथा गुलदस्ता देकर सम्मानित किया,वहीं आजसू नेता सदानंद महतो ने धनबाद जिला में 13 स्कूल का चयन हुआ है. जिसमें तोपचांची प्रखंड से दुमदुमी उत्क्रमित मध्य विद्यालय का भी चयन हुआ.श्री महतो ने कहा कि स्कूल प्रबंधक,ग्रामीण तथा सभी शिक्षकगन का विशेष योगदान है.इस दौरान सदानंद महतो ने कहा कि स्कूल के आसपास के गांव के सभी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा संस्कारयुक्तशिक्षा मिलेगा,सभी ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया.पीएम श्री स्कूल के चयन मात्र से स्कूल में गार्डन, लाइब्रेरी,लैब,कंप्यूटर आदि सभी व्यवस्था होगी.इस अवसर पर बृजमोहन महतो,संजय कुमार, अनंतलाल पांडे,सरयू प्रसाद महतो (वार्ड संघ अध्यक्ष )किशोर दास,राजू प्रमाणिक,पिंटू कुमार, बसंती देवी,सुरेश पंडित,,सोहन महतो,नीरज कुमार प्रमाणिक आशा देवी,संगीता देवी,मंजू देवी आदि लोग मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment