वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ चार मोटरसाइकिल चोर सहित पुलिस ने 8 मोटरसाइकिल किया बरामद

कोडरमा  28 जुलाई 2024 को पुलिस अधीक्षक, कोडरमा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि तिलैया थाना अन्तर्गत वाहन चोर गिरोह जो कई दिनों से चोरी की घटना को अंजाम देने के उददेश्य से कोडरमा एवं तिलैया क्षेत्र मे भ्रमणशील है। उक्त सूचना के आधार पर इस गिरोह को पकड़ नें के लिए पुलिस अधीक्षक, कोडरमा के द्वारा एक विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई किया गया। छापामारी के क्रम मे 04 अपराधी क्रमशः 1. जितेन्द्र राजवंशी, उम्र 22 वर्ष, पिता- लालो राजवंशी, ग्राम – दरियापुर, थाना अकबरपुर, जिला- नवादा (बिहार) 2. भुनेश्वर यादव, उम्र- 37, पिता- रोहन यादव, ग्राम- मोहन केवाल, थाना- सिरदला (परना डाबर) जिला- नवादा (बिहार), 3. विकाश कुमार, उम्र 18 वर्ष, पिता- मनोज बेलदार, ग्राम विशुनपुर आश्रम रोड़, थाना- तिलैया, जिला-कोडरमा, 4. प्रकाश कुमार, उम्र- 18 वर्ष, पिता- स्व० अमृत साव, ग्राम- रोहनियांटाङ, थाना तिलैया, जिला- कोडरमा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुत्त द्वारा बताया गया कि ये मोटरसाईकल चोरी के उददेश्य से आये है। गिरफ्तार अभियुत्त के पास से 08 मोटरसाईकल बरामद किया गया है। इस संबंध मे तिलैया थाना कांड संख्या 183/24 दिनांक- 29/7/2024 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की गई। गिरफ्तार अभियुक्त 1जितेन्द्र राजवंशी, उम्र 22 वर्ष, पिता- लालो राजवंशी, ग्राम दरियापुर, थाना- अकबरपुर, जिला- नवादा (बिहार), 2. भुनेश्वर यादव, उम्र- 37, पिता- रोहन यादव, ग्राम- मोहन केवाल, थाना- सिरदला (परना डाबर) जिला- नवादा (बिहार), 3. विकाश कुमार, उम्र 18 वर्ष, पिता- मनोज बेलदार, ग्राम विशुनपुर आश्रम रोड़, थाना- तिलैया, जिला- कोडरमा, 4. प्रकाश कुमार, उम्र- 18 वर्ष, पिता स्व० अमृत साव, ग्राम- रोहनियांरा, थाना- तिलैया, जिला-कोडरमा हैं . जप्त समाग्री में 1. चोरी किये गया 08 मोटरसाईकल,2. चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए वह इन में से एक मोटरसाईकल का उपयोग किया करते थे। छापामारी दल में शामिल अधिकारी– पु०नि साह थाना प्रभारी विनाय कुमार, तिलैया थाना,  स०अ०नि प्रेमसागर जलांधर, तिलैया थाना, सशस्त्र बल एवं तकनीकी शाखा के कर्मी थे।

Related posts

Leave a Comment