गोमो। रेल नगरी गोमो के रेल कालोनियों में गंदगी का अंबार लगा है। कॉलोनी के सड़क के गड्ढों में बरसात का गंदा पानी जमा हुआ है। जिससे इन कॉलोनी के लोगों को अपने घरों में आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है। बरसात का गंदा पानी लोगों के शरीर पर पड़ रही है। वहीं लोको बाजार से रेलवे मार्केट तक का सड़क बिल्कुल सुनसान और अंधेरा रहता है। सड़क के खंभों पर एक भी लाइट नही जल रही है। जिससे राहगीरों का जानमाल का खतरा बना रहता है। उक्त सड़क पर महिलाएं भी आने जाने में असुरक्षित महसूस करती हैं। उन्हें डर बना रहता है की कहीं उनके साथ कोई अनहोनी न हो जाए। रेल अधिकारियों का भी इसी सड़क से आना जाना लगा रहता है। लेकिन रेल विभाग के किसी भी अधिकारी का ध्यान इस ओर नही जाता है। इस मामले पर गोमो के द चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष धीरज कुमार ने रेल प्रशासन से मांग किया है की अविलंब सड़कों के गड्ढों को भरा जाए। तथा सड़क के किनारे खड़े सारे खंभों की लाइट को दुरुस्त कर जलाया जाए। ताकि लोगों की जानमाल की सुरक्षा सहित महिलाओं को भी आने जाने में कोई परेशानी महसूस न हो।
Related posts
-
दो साल के बच्चे को पिता ने खेलने को दिया मोबाइल, बच्चे ने कर दिया 2 लाख का ऑनलाइन ऑर्डर
जब घर पहुंचा सामान तो माता पिता रह गए भौंचक्का। एक दंपति को अपने बच्चे को... -
डीनोबिली स्कूल गोमो में साइंस आर्ट कला सहित स्कूल मेला कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
गोमो : डीनोबिली स्कूल जीतपुर गोमो में शनिवार को साइंस आर्ट कला सहित स्कूल मेला कार्यक्रम... -
100 वीं स्थापना दिवस के मौके पर दुल्हन की तरह सजाया गया तोपचांची झील
गोमो/शुक्रवार को तोपचांची वाटर बोर्ड के 100 वीं वर्षगांठ के मौके पर झमाडा की तरफ से...