तीनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
रिपोर्ट – प्रमोद कुमार सिंह
औरंगाबाद :- झूठा कहानी बनाकर लूटा विनायक फूड्स लिमिटेड का पैसा, प्राइवेट बस के चालक, कंडक्टर सहित पूर्व स्टाफ धनंजय तीनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। पुलिस ने 30 लाख लगभग रुपए भी बरामद किया है,बताते चलें कि संतोष कुमार जायसवाल पे० स्व० लखी प्रसाद जायसवाल ग्राम-सतगुर थाना पनियरा जिला महराजगंज उ०प्र० सिद्धिविनायक फूड्स प्र०ली० के निदेशक है। जिनका कारोबार भारत के विभिन्न राज्यों में होता है। नगद भूगतान इनको धनबाद एंव धनबाद के आसपास के क्षेत्रों से प्राप्त हुआ था जो इनके फार्म का स्टाफ सीबू कुमार प्रामाणिक उर्फ विशाल पे० साधन कुमार प्रामाणिक निवासी चिरागोरा प्रोफेसर कॉलोनी गली नं0-6 बरमसिया धनबाद (झारखण्ड) के द्वारा नगद कलेक्शन किया हुआ धनराशि जो 29,50,000, (उन्नतीस लाख पचास हजार) तीन पार्सल में बनाकर चेतक बस निबंधन सं०-WB76A6184 के कंडक्टर रविरंजन सिंह उर्फ रवि उम्र 43 वर्ष पे० रामबचन सिंह ग्राम-सिरिस थाना बारूण जिला औरगाबाद को दिनांक-20.07.24 को 02:00 बजे पूर्वा० में धनबाद में सुपुर्द किये जो इनके पास पहुँचना था। पूर्व में भी कंडक्टर के द्वारा दो-तीन बार इनका पैसा पार्सल के रूप में धनबाद से लाया था, जिसे ये सासाराम में प्राप्त कर लेते थे। इसलिए उस पर इनको भरोसा था। समय करीब 08:18 मिनट पर सूचना दिया गया कि पुलिस वाहन 112 नंबर वाली गाड़ी रोककर मारपीट कर पार्सल लेकर चले गये। बाद इनको मालूम चला कि कंडक्टर रवि रंजन सिंह उर्फ रवि, ड्राईवर मो० शाहिद हुसैन उम्र करीब 25 वर्ष पे० नईम खलीफा सा० लखैमपुर थाना मोहनपुर जिला गया, खलासी आनंद पासवान सा० जुराही थाना मदनपुर जिला औरंगाबाद एंव अन्य चेतक बस का पूर्व स्टाफ धनंजय सिंह उम्र करीब 50 वर्ष पे० स्व० गणेश सिंह सा० थाना देव जिला औरंगााबद के द्वारा षडयंत्र रचकर झुठा कहानी बनाकर कांड को अंजाम दिया है। जिसके आधार पर मुफ्फसिल थाना काण्ड सं0-255/24, दिनांक-20.07.24 धारा-303(2)/318(4)/316(3)/316(5)/3(5) बी०एन०एस० के अन्तर्गत काण्ड दर्ज किया गया।पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के दिशा-निर्देशन में त्वरित कार्रवाई हेतु एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के सदस्यो द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदया, औरंगाबाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 एंव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2 के दिशा-निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए इस काण्ड के प्राथमिकी अभियुक्त 1. कंडक्टर रविरंजन सिंह उर्फ रवि उम्र 43 वर्ष पे० रामबचन सिंह ग्राम-सिरिस थाना बारूण जिला औरगाबाद 2. ड्राईवर मो० शाहिद हुसैन उम्र करीब 25 वर्ष पे० नईम खलीफा सा० लखैमपुर थाना मोहनपुर जिला गया एंव 3. चेतक बस का पूर्व स्टाफ धनंजय सिंह उम्र करीब 50 वर्ष पे० स्व० गणेश सिंह सा०+थाना देव जिला औरंगााबद को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है तथा गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 29,50,000, (उन्नतीस लाख पचास हजार) एवं चार मोबाईल बरामद किया गया है तथा अग्रिम कार्रवाई हेतु माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु गिरफ्तार अभियुक्त को भेजा गया है।गिरफ्तार 1. कंडक्टर रविरंजन सिंह उर्फ रवि उम्र 43 वर्ष पे० रामबचन सिंह ग्राम-सिरिस थाना बारूण जिला औरगाबाद।2. ड्राईवर मो० शाहिद हुसैन उम्र करीब 25 वर्ष पे० नईम खलीफा सा० लखैमपुर थाना मोहनपुर जिला गया ।3. चेतक बस का पूर्व स्टाफ धनंजय सिंह उम्र करीब 50 वर्ष पे० स्व० गणेश सिंह सा०+थाना देव जिला औरंगााबद। बरामदगी -Rs-29,50,000, (उन्नतीस लाख पचास हजार) एवं चार मोबाईल पुलिस टीम में 1. श्री संजय कुमार पाण्डेय, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी (सदर-01), औरंगाबाद।2. श्री अमीत कुमार, अनुण्डल पुलिस पदाधिकारी (सदर-02), औरंगाबाद ।3. सुश्री मनीषा बेबी, परि० पुलिस उपा० सह थानाध्यक्ष, मुफ्फसील थाना।4. पु०नि० अशोक कुमार, मुफ्फसिल थाना।5. पु०नि० विकाश कुमार, थानाध्यक्ष, देव थाना।6. पु०अ०नि० रामएकबाल यादव, डी०आई०यू०, औरंगाबाद।7. पु०अ०नि० कन्हैया शर्मा, मुफ्फसिल थाना।8. स०अ०नि० सुरेन्द्र कुमार, मुफ्फसिल थाना।9. स०अ०नि० नंदकिशोर कुमार, मुफ्फसिल थाना।10. सिपाही मुन्ना साह, कई सिपाही मौजूद थे।