मनीष बरणवाल
जामताड़ा : बीते 16 जुलाई को देवघर जिला के कोरों थाना अंतर्गत मदनकट्टा स्टेशन से आगे बसकुपी जाने वाले रास्ते में नदी के पास दो व्यक्ति से तीन मोटरसाईकिल में सवार अपराधियों द्वारा बैग में रखें सात मोबाईल की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। साथ ही भागने के क्रम में करमाटाड़ थाना जिला जामताड़ा अंतर्गत सकलपुर मोड़ पर उपस्थित ग्रामीणों ने रोकने की कोशिश की तो अपराधियों ने फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में दो ग्रामीण घायल हो गए थे। इस संदर्भ में करमाटाड़ थाना कांड संख्या 99/24 दिनाक 16.07.2024, धारा 109 (1)/ 3(5) बीएनएस एच 27 आम्स एक्ट दर्ज किया गया एवं कोरों थाना अंतर्गत मदनकट्टा से बसकुपी जाने वाले रास्ते में नदी के पास लुटे गये मोबाईल के संदर्भ में कोरों थाना में कांड संख्या 35/24, दिनांक 16.07.2024, धारा 310 (2) बीएनएस दर्ज किया गया। कांड
के उद्भेदन एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक जामताड़ा द्वारा एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक
को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस निरीक्षक नारायणपुर प्रभाग, थाना प्रभारी करमाटाड पुअनि विवेकानंद दुबे सशस्त्र बल के साथ ग्राम पोखरिया के लिए रवाना हुए। नारायणपुर थाना अंतर्गत ग्राम चन्द्रपुर के पास एक व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने लगा। उपस्थित सशस्त्र बल के सहयोग से उक्त संदिग्ध व्यक्ति को दौड़ाकर पकडा गया। पकड़ाये व्यक्ति से नाम पता पुछने पर अपना नाम हारुन असारी उर्फ हारेज, पिता- अब्दुल रशीद,
ग्राम- पोखरिया, धाना- नारायणपुर, जिला- जामताडा बताया तथा पुछताछ के क्रम में उसने अपने एवं अन्य 06 सहयोगीयों के साथ 2 अपाची मोटरसाईकिल तथा 1 होन्डा साईन मोटरसाईकिल में सवार होकर कोरों थाना अंतगर्त मदनकट्टा में लुट की
घटना को अंजाम देने तथा ग्राम सकलपुर थाना करमाटाड़ जिला-जामताडा में फायरिंग कर दो व्यक्ति को जख्मी करने में
अपनी सलिप्तता को स्वीकार किया। उक्त व्यक्ति के पास आईटेल कम्पनी का कीपेड मोबाईल,ओप्पो कम्पनी का एक स्मार्ट फोन तथा कांड में प्रयुक्त मडल लाईन होटल, बरियारपुर थाना नारायणपुर के पास रखे बिना नम्बर प्लेट का एक काला रंग का आरटीआर अपाची मोटरसाईकिल तथा पोखरिया तालाब के पुल के निचे पेपर में लपेट कर छिपाए एक देशी
कट्टा तथा 02 जिंदा गोली बरामद किया गया। गिरफ्तार हारुन अंसारी का लम्बा आपराधिक इतिहास भी रहा है। नारायणपुर थाना कांड संख्या 104/16 धारा 302/120 बी भादवि एवं आर्म्स एक्ट,पालोजोरी थाना कांड संख्या 94/16 धारा 392 भादवि ,सारठ थाना कांड संख्या 109/16 धारा 392 भादवि,कुण्डहित थाना कांड संख्या 58/12 धारा 399/402 भादवि एवं आर्म्स एक्ट तथा फतेहपुर थाना कांड संख्या 22/15 धारा 392 भादवि में आरोपित है।