प्रतिनिधि रामगढ़
रामगढ़ प्रखंड के रामगढ़ व हंसडीहा थाना क्षेत्र के भदवारी में 06 बींधा भूमि विवाद में रामगढ़ , हंसडीहा , सरैयाहाट,जामा समेत कई थाने के पुलिस ने एसडीपीओ संतोष कुमार की अगुवाई में मुख्य आरोपी अनिमेष दास के किलिनिक के भीतर छिपे अनिमेष दास,इनके पुत्र एस के दास समेत 46 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत से जेल भेज दिया।वहीं एसडीपीओ संतोष कुमार ने गिरफ्तार आरोपियो की संख्या तथा बरामद हथियार और आरोपियो से जप्त गाड़ियों की संख्या नहीं बताया। इन्होंने घटना की पुष्टि किया तथा गोली चलने की बात बताई उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
घटना का कारण
रामगढ़ प्रखंड के भदवारी गांव में डाक्टर अनिमेष दास गांव के जमीन मालिक मोती ठाकुर एंव अन्य गोतिया का 06 बीधा जमीन कई बरसों से कब्जा कर रखा था जमीन मालिक मोती ठाकुर और अन्य गोतिया नै जब न्यायालय द्वारा डिग्री प्राप्त जमीन पर अपना घर बनाना शुरू किया तो अबैध रुप से जमीन कब्जा करने वाले अनिमेष दास और उसके पुत्र एस के दास ने अपने घर में दर्जनों अपराधी किस्म के अपराधियों बुलाकर घर को ध्वस्त कर कई राउंड गोलियां चलाई जहां जमीन मालिक के एक महिला समेत चार लोग आंशिक रुप से घायल हो गया। लोगों ने इसकी सुचना जिले के पुलिस पदाधिकारी एवं हंसडीहा थाना को दिया। इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने दुमका भागलपुर सड़क मार्ग तीन घंटा जाम कर दिया।मोके पर एसडीपीओ समेत कई थानों के पुलिस जेप के जवानों नै मुख्य आरोपी अनिमेष दास के किलिनीक में छिपे 35 आरोपी यो को गिरफ्तार कर लिया बाद में एक मंजीला मकान के एक कमरों से किवाड़ तोड़कर पुलिस ने 11 अन्य समेत 46 आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।