दुसरे गुट ने प्रथम पक्ष के लोगों पर लाठी डंडा व कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला,दो सगे भाई सहित महिला घायल, हजारीबाग रेफर…
संवाददाता: टंडवा,चतरा
चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र में पुराने जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प की घटना हुई है। इस घटना में दूसरे पक्ष के लोगों ने प्रथम पक्ष के लोगों पर लाठी डंडे और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया है। हिंसक झड़प की इस घटना में दो सगे भाई सहित महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। घटना थाना क्षेत्र के पदमपुर पंचायत अंतर्गत बरवाडीह गांव की है। घटना में प्रथम पक्ष के कैलाश राणा व दुसरे पक्ष के राजेश तूरी सहित अन्य के साथ पिछले कई वर्षों से जमीनी विवाद चला आ रहा है। जिसको लेकर महीने-दो महीने में दोनों बच्चों के बीच मारपीट की घटना होते रहती है। मारपीट की इस घटना में घायल दोनों सगे भाई कैलाश राणा व प्रदीप राणा को पुलिस के द्वारा इलाज के लिए टंडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। मारपीट की घटना को लेकर घायल कैलाश ने बताया कि राजेश तुरी सहित अन्य के द्वारा पिछले कई वर्षों से मेरे पूर्वजों के खरीदें रैयती जमीन में जबरन दखल अंदाजी करने का प्रयास किया जा रहा था जिसको लेकर अक्सर दोनों पक्षों में मारपीट की घटना कारित होते रहती थी। इसी बीच बीते 15 दिनों पूर्व स्थानीय मुखिया व दोनों पक्षों की मौजूदगी अमीन के द्वारा मेरे जमीन की मापी कराई गई। जिसमें जिस जमीन को राजेश तुरी सहित अन्य अपना बताकर हक जमाने की प्रयास कर रहे थे वह जमीन मेरे पूर्वजो का निकला। वही मेरे जमीन के अगले छोर पर सड़क के किनारे सरकारी गैरमजरूआ जमीन निकला। जिस पर सभी गांव वालों की सर्वसम्मति से चबूतरा बनाने का निर्णय लिया गया था। जिससे नाराज राजेश तूरी सहित अन्य तीन लोगों ने जबरन मेरे घर में घूसकर हम दोनों सगे भाईयो व पत्नी के साथ मारपीट किया। वहीं दुसरे पक्ष के द्वारा किये जा रहे मारपीट का विडियो भी सामने आया है।
विवाद को लेकर सीओ व एसडीओ को करवा चुके हैं अवगत:कैलाश
जमीन विवाद को लेकर घायल प्रथम पक्ष के कैलाश राणा ने बताया कि राजेश तूरी सहित अन्य के साथ चले आ रहे जमीन विवाद के निबटारे को लेकर सीओ व एसडीओ सहित अन्य पदाधिकारियों को आवेदन देकर अवगत भी करवाया,लेकिन उनके द्वारा कोई पहल नहीं किया गया जिसके कारण मारपीट की घटना दोबारा हुई।
बहरहाल जमीन विवाद के इस मामले में अब जांच के साथ दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की आवश्यकता है ताकि भूमि विवाद मे हिंसक झड़प की घटना फिर दुहराई नहीं जा सके।