उत्पाद विभाग की खानापूर्ति कार्रवाई पर उठने लगे हैं सवाल

टंडवा प्रखंड में उत्पाद विभाग की छापामारी अभियान बना रकम वसूली करने का अड्डा

जँहा होती है गोटी सेट वहां नहीं चलता छापामारी अभियान, जहां नहीं होती गोटी सेट वहां चलाया जाता है छापामारी अभियान

अवैध विदेशी शराब बेचने वाले कारोबारी की दुकाने में नहीं करते करवाई? 

 जँहा नहीं होती अवैध शराब की बिक्री वँहा चलता है जाँच अभियान,वसूली के लिए होता है टंडवा में उपस्थित दर्ज!

उत्पाद विभाग के कर्मी द्वारा छापामारी दल की छापामारी अभियान के पहले टंडवा में दिया जाता है सूचना

संवाददाता: टंडवा,चतरा

चतरा जिले के टंडवा प्रखंड में मंगलवार को संध्या में चलाया गया उत्पाद विभाग द्वारा छापामारी अभियान जो सिर्फ खाना पूर्ति करते देखा गया। औद्योगिक नगरी के नाम पर विख्यात है टंडवा प्रखंड।एनटीपीसी गेट के बगल में सरकारी शराब दुकाने दो है। इसके बावजूद भी टंडवा में सरकारी शराब दुकाने के बगलो के अन्य दुकाने में खुले आम एमआरपी से अधिक दर पर शराब बेचा जाता है तथा सरकारी शराब दुकाने में कभी भी ठंडा बीयर ग्राहकों को नहीं मिलता इसकी जानकारी ग्राहकों द्वारा दिया गया है कई बार। उत्पाद विभाग के अधिकारियों को शिकायत ग्राहकों के द्वारा करने के बावजूद भी अवैध शराब बेचने वाले कारोबारीयों के यहां नहीं करते हैं करवाई जिससे उठने लगी है बड़ी सवाल? सरकारी शराब दुकाने खुले होने के बावजूद भी ब्लैक में विदेशी शराब बगलो के अन्य दुकानों में ऊंचे दामों में बेची जाती है।

Related posts

Leave a Comment