संतोष कुमार दास
इटखोरी (चतरा) बेला परोका निवासी सोनू पासवान ने इटखोरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर गुहार लगाया है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण उसके पशुधन बैल की मौत हो गई। जिसकी कीमत लगभग ₹40000 थी। उसे बैल के सहारे वह खेती-बाड़ी का काम कर जीविकोपार्जन करता था। उसने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि बिजली विभाग की लापरवाही और वाशिंग सेंटर कैलाश कुमार दांगी उर्फ कारु दांगी की लापरवाही से नंगे तार की चपेट में आने से उसका बैल करंट प्रवाहित घेरा की चपेट में आ गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। अपने आवेदन में सोनू पासवान ने आरोप लगाया है की वाशिंग सेंटर के संचालक और विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से उसके बैल की मौत हुई है। इस बाबत उसने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी को मुआवजा के लिए आवेदन दिया जिसे प्रखंड विकास पदाधिकारी ने थाना प्रभारी को अग्रसारित कर दिया।