गिरिडीह,प्रतिनिधि। जिले के गावां और तिसरी में इन दिनों अवैध ढिबरा का कारोबार फल फूल रहा है। पुलिस और वन विभाग के लगातार कार्रवाई के बावजूद ढिबरा माफिया इसे कोडरमा भेजने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रविवार को देखने को मिला जहां तिसरी के पंचरुखी से कोडरमा के मसनोडीह के लिए पिक अप संख्या जेएच12डी 2495 से ले जाया जा रहा था। इसी बीच वन विभाग के कर्मियों को मिली गुप्त सूचना के आधार पर वनपाल अमर विश्वकर्मा के नेतृत्व में वनकर्मियों ने उक्त पिकअप वाहन को पटना डोरंडा मुख्य मार्ग स्थित घांगरीकुरा के समीप जब्त कर लिया। जिसके बाद उक्त वाहन को वे अपने साथ गावां रेंज ऑफिस ले गए। जानकारों की अगर मानें तो इन दिनों कोडरमा के मसनोडीह निवासी मंटू मेहता, आशीष मेहता सहित अन्य के द्वारा तिसरी के पंचरूखी, असुर हड्डी समेत अन्य इलाकों से ढीबरा का अवैध परिवहन किया जाता है। जबकि तिसरी के समसुल अंसारी, अली हुसैन सहित अन्य दर्जनों लोगों के द्वारा तिसरी में ढीबरा का अवैध भंडारण किया जा रहा है, जिसे बाद में वे कोडरमा भेज देते हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए वन परिसर पदाधिकारी अमर कुमार विश्वकर्मा ने बताया की ग्रामीणों से गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त ढिबरा लदे पिकअप को कोडरमा के मसनोडीह निवासी मंटू मेहता द्वारा पंचरुखी से मसनोडीह ले जाया जा रहा था। जिसके बाद यह करवाई की गई है। बताया कि ढिबरा किसका है इसकी जांच की जा रही है। जांच के पश्चात आरोपित लोगों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
इस कार्रवाई में वन उप परिसर पदाधिकारी अशोक कुमार, दिनेश दास, मुकेश दास, गौतम दास, जिलाजित कुमार, हीरालाल पंडित, सुनील हेम्ब्रम, बमशंकर वर्मा सहित अन्य वनकर्मी शामिल थे।