रिपोर्ट/संजय सोनार
कुर्था (अरवल) स्थानीय थाना क्षेत्र के धमौल गांव में एक घर के ताला तोड़कर लाखों रुपए के गहने व नगद रुपए चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्था थाना क्षेत्र के धमौल गांव निवासी स्व0 मंसूर आलम के पुत्र एकवाल आलम जो आम दिनों की तरह अपने घर में सोए हुए थे हालांकि देर रात अचानक घर के पड़ोसियों द्वारा उन्हें शोर करके लगभग 2 बजे रात्रि को जगाया गया और कहा गया कि आपके घर का दरवाजा खुला हुआ है हालांकि जब हमने अपने पूरे परिवार के साथ जागा और देखा तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ है घर में घूमकर देखा तो पाया कि घर के बक्से में लगे ताला तोड़कर बक्से में रखें लगभग दस लाख रुपए के सोने के गहने व एक लाख रूपए की चांदी के गहने समेत बीस हजार रुपए नगदी गायब है हालांकि काफी खोजबीन किया गांव में इधर-उधर खोजबीन करने लगा तो कोई पता नहीं चला। तभी लोगों द्वारा जानकारी मिली कि गांव के बधार में टूटी हुई अटैची फेंका हुआ है जब हमने बधार में देखा तो पाया कि मेरे घर के अटैची फेंकी हुई थी जो टूटी हुई अवस्था में था जब हमने बधार में फेक हुए अटैची को चेक किया तो उसमें से कीमती सामान गायब थे और कुछ पुराने कपड़े अटैची में रखे हुए थे इस संबंध में कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि एकबाल आलम के बयान पर कुर्था थाने में कुर्था थाना कांड संख्या 167/ 24 के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की गई है तथा पुलिस मामले पर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है।