संवाददाता:- पप्पू यादव
नौडीहा बाजार,पलामू:- जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड के ग्राम लालगडा निवासी झोलाछाप डॉक्टर अनुज कुमार यादव का विगत दिन 30 जून की रात्रि ग्राम बारा के विनोद प्रजापति के घर पर गला दबाकर हत्या की गई थी छतरपुर पुलिस ने साथ में रह रही नर्स को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उन्होंने हत्या का जुर्म को कबूल किया था। झोलाछाप डॉक्टर अनुज कुमार यादव के छोटे भाई बद्रीनारायण यादव पिता शंभू यादव ने पलामू पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन देकर अपने चचेरा भाई चितरंजन यादव और अन्य तीन चार अज्ञात व्यक्तियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है बद्री नारायण यादव ने कहा कि 30 जून दिन रविवार को समय 4 बजे छतरपुर कांड संख्या 115/2024 का अभियुक्तगण (1) सोनी कुमारी, (2) चितरंजन कुमार यादव एवं अन्य तीन चार अज्ञात अभिव्यक्ति ने मेरे भाई अनुज कुमार यादव को नौडीहा बाजार स्थित उनके क्लीनिक से छतरपुर स्थित ग्राम बारा के विनोद प्रजापति के घर में बुलाकर मारपीट किया था गला घोटकर हत्या कर दिए जिसे लेकर छतरपुर थाना में केश किया जो छतरपुर थाना कांड संख्या 115/204 दफा अंतर्गत 302,120(B) 34भा.द.वि. के रूप में केश दर्ज है परंतु इस कांड के अनुसंधानकरता मुख्य आरोपी चितरंजन यादव घर से फरार है चितरंजन यादव 20 अप्रैल 2023 को को देसी कट्टा के साथ नौडीहा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था उसे शक था कि मेरा चचेरा भाई मृतक झोलाछाप डॉक्टर अनुज यादव ने ही उसे पुलिस से पकड़वाया है इस बात से वह खार खाए था कुछ दिन पहले चितरंजन यादव मेरे मृतक झोलाछाप डॉक्टर को पिस्तौल सटाकर जान मारने की धमकी दी थी।