झामुमो के द्वारा एक विशेष समुदाय को टारगेट करते हुए नोटिस जारी किया गया : जाबिर अंसारी

गोमो। तोपचांची प्रखंड के चितरो के एक निजी होटल में बुधवार को बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष अजमुल अंसारी के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी होने के बाद तोपचांची प्रखंड के जाबीर अंसारी ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता के दौरान जाबिर अंसारी ने कहा कि झामुमो के द्वारा एक विशेष समुदाय को टारगेट करते हुए नोटिस जारी किया गया है जो अत्यंत दुखदाई है। उन्होंने कहा कि बिरसा फोर्स के बेनर तले ग्रामीणों ने कार्यक्रम को आयोजन किया था। अजमुल अंसारी सिर्फ एक मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए थे। राजनैतिक पार्टी सिर्फ अल्पसंख्यकों को बरगलाने का काम किया हैं। अल्पसंख्यकों का विकास नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि जारी नोटिस में सिर्फ एक समुदाय के बात को जिक्र किया गया है जबकि कार्यक्रम के दौरान विभिन्न समुदायों के लोग उपस्थित हुए थे। बिरसा फोर्स का गठन 2016 में हुआ था। बिरसा फोर्स कोई आज का संगठन नहीं है।मौके पर मोहम्मद आरिफ रजा, समीर अंसारी, इरसाद अंसारी, समशेर अंसारी, एहसान अंसारी, अजीत हांसदा , पंकज टुडू, रवि‌ कुमार महतो , सलाउद्दीन अंसारी, शज्जाद आलम ,अकबर फेज सहित अन्य उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment