पवित्र वन महोत्सव से 6 हजार फलदार पौधे लगाने का लिया संकल्प।

गोमो। गोविंदपूर स्थित फ़ॉरेस्ट रिसॉर्ट पवित्रम सेवा परिवार के संस्थापक अजय भरतिया द्वारा मंत्रोच्चार के साथ वृक्षो का पूजन एवम उनके रक्षा करने का संकल्प सभी को करवाया गया। बलिया पुर , निरसा,तोपचांची,राजगंज , टुंडी आदि क्षेत्रों में गांव को चिन्हित कर प्रत्येक घर मे अच्छी किस्म के 2-2 फलदार पौधे दिए जा रहे है ताकि आने वाले 2 वर्षो मे ग्रामीणों की आजीविका बढ़ सके और पोषण मिल सके। कुल 6000 आम अमरूद,नींबू ,आंवला के पौधे लाये गए है। इस अभियान मे मानव सेवा संघ एवं शिव सेवा संस्थान का भी सराहनीय सहयोग मिल रहा है। एकल अभियान के कार्यकर्ताओं का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।पवित्रम वन महोत्सव के सयोंजक श्री विपुल कुमार सहयोगी संस्था मानव सेवा संघ , शिव सेवा संस्थान के सदस्य ,कार्यक्रम संरक्षक श्री हरि राम गुप्ता ,श्रवण अग्रवाल , मनोज कुमार मिश्रा, सुशील मिश्रा, श्रीं मति नीतू tiwar, अजय भरतिया उपस्थित थे । पवित्रम वन महोत्सव कार्यक्रम 21 जून से चल रहा है ,जिसके अंतर्गत स्कूल ,कालेज ,सभी सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर प्रभावी वृक्षारोपण करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि धनबाद शहर हरियाली से आच्छादित हो।

Related posts

Leave a Comment