बालूमाथ।पुलिस अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है बुधवार दोपहर को बालेश्वर उरांव 45 वर्ष सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं बताया जाता है कि बालेश्वर राँची टाटी सिल्वे में फौजी का ट्रेनिंग ले रहा है जो आवश्यक कार्य हेतु अपने घर बनियों आया था किसी काम से बालूमाथ बाजार से वापस घर बनियो जा रहा था कि इसी क्रम में हाई स्कूल के पास एक तेज रफ्तार हाईवा ने बालेश्वर को धक्का मार दी इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।इस दौरान डॉक्टर ध्रुव कुमार ने प्राथमिक उपचार कर फौजी की स्थिति को गंभीर देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया है।बता दें कि बालूमाथ में छोटी वाहन हो या बड़ी वाहन हो यह ट्रैफिक रूल नियम का पालन करते तो शायद इतनी दुर्घटना नहीं होती लेकिन इस क्षेत्र में ऐसा नहीं है लोगों के अनियमिता पूर्वक वाहनों के परिचालन से इस तरह की घटनाएं हो रही है पुलिस प्रशासन को कोई बड़ी कदम उठाने की आवश्यकता है।
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...