समस्तीपुर (मोहम्मद जमशेद ):- दिनांक – 22- 23.06.2024 को सोशल मिडिया पर एक युवक का डांस पार्टी में लहराते हुए विडियों वायरल हुआ था तथा सूचना प्राप्त हुई थी कि उक्त विड़ियों ग्राम मालपुर का है। जिसके पश्चात् थानाध्यक्ष के द्वारा थाना से पुलिस पदाधिकारी भेजकर मामलें का सत्यापन कराया गया। सत्यापन के क्रम में पाया गया कि दिनांक – 22.06.2024 की रात्रि में ग्राम मालपुर के मन्टुन महतो के पोता का जन्म दिन था, वहाँ डॉस पार्टी हुआ है और उसी डॉस पार्टी का यह विडियों है तथा हाथ में लेकर हथियार लहराने वाले युवक का नाम अमन कुमार पे० मन्टुन महतो है । ततपश्चात् दिनांक – 24.06.2024 को युवक अमन कुमार को मालपुर चौक से गिरफ्तार कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर वह बतलाया कि उक्त विड़ियों में हथियार लहराता युवक वही है तथा अमन कुमार के निशानदेही पर ही विडियों में प्रयुक्त हथियार (देशी कट्टा ) को उसके घर के पास के खेत से बरामद कर जप्त किया गया है।
समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
