रांची /एतवार बाजार से एक किशोर बालक समीर कुमार को मोबाइल चोरी करने के प्रयास में पकडा गया था जिससे पूछ ताछ करने पर बताया की मेरे साथी लोग कमड़े में किराये के मकान में रहते है। जिसके सत्यापन में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रातु के द्वारा वरीय पदाधिकारी को सूचित कराते हुए पुलिस उपाधीक्षक मु0-2 के निर्देशन में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया एवं छापेमारी दल के द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए 01:00 बजे रात्रि में सूर्या नगर कमड़े स्थित बिट्टू चौधरी के घर पंहुचा जहा एक कमरे में रह रहे 06 लोगो को पकड़ा गया जिसमे एक नाबालिक लड़का भी था। घर के तलाशी के क्रम में इनलोगों के पास से कुल 79 अलग अलग कंपनी के मोबाइल बरामद किया गया। पुछताछ के क्रम में इन लोगों ने बताया कि ये लोग रॉची के दलादली चौक, कटहल मोड़, सदर बजार, फिरायालाल चौक, सर्जना चौक, कांटाटोली चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक इत्यादि से मोबाईल की चोरी करते हैं तथा जब अच्छी संख्या में मोबाईल जमा हो जाता है तो उसे ट्रेन से अपने गांव बाबुपुर थाना तिनपहाड़ जिला साहेबगंज ले जाते हैं और उसके बाद बंग्लादेश से आदमी आ कर खरीद कर ले जाता है और हमलागों को अच्छी खासी कमाई हो जाती है इस धंधा में हमारे गांव के और भी कई लोग जुड़े हुए हैं जो विभिन्न शहरों में जा कर मोबाईल की चोरी करते हैं। सभी लोगो ने अपना दोष स्वीकार किये हैं तथा इस काम में ये लोग बच्चो का भी इस्तेमाल करते है ताकि कभी पकड़ा जाए तो आम लोग बच्चा समझ कर छोड़ देंगे। सभी लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
नशे की हालत में 45 साल के व्यक्ति ने तीन बच्चियों के साथ बहला-फुसलाकर गलत हरकत का प्रयास किया।
रिपोर्ट – प्रमोद कुमार सिंह औरंगाबाद :- जिले के रफीगंज प्रखंड में नशे की हालत में...