86 लाख रुपये की लागत  से हो रहा लोकल जोरिया के मिट्टी युक्त बालू से फुटबॉल स्टेडियम बाउंडीबाल निर्माण कार्य, गड़बड़झाला

प्रतिनिधि रामगढ़ 

इन दिनों रामगढ़ में   लाखों करोड़ों रुपये की लागत से निर्माण होने वाले योजना में संवेदक तथा विभागीय पदाधिकारी तथा लोकल बिचोलिए के सहयोग से निर्माण कार्य में लोकल जोरिया के मिट्टी युक्त अबैध बालु से धरल्ले से निर्माण कार्य कर  सरकारी राशि का गड़बड़झाला किया जा रहा है। झारखंड सरकार  द्वारा दुमका जिला के रामगढ़  प्रखंड में  फुटबॉल खिलाड़ियों  के लिए स्टेडियम के निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही है जिसे देखने वाला कोई नहीं है। रामगढ़ प्रखंड के पहाड़पुर पंचायत के पतगोडा गांव के बाहर  लगभग तीन एकड़ जमीन पर बर्ष 2023/24 में भवन निर्माण विभाग दुमका द्वारा  प्रखंड स्तरीय फुटबॉल स्टेडियम  का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसका प्रककलीत राशि 85,04,550 पचासी लाख चार हजार पांच सौ पचास रुपये है। उक्त योजना में भवन निर्माण विभाग दुमका के विभागीय पदाधिकारी लोकल बिचौलिए तथा संवेदक की मिली भगत से स्टेडियम चहार दिवारी निर्माण में लोकल जोरिया के आधा मिट्टी आधा बालु से मिट्टी युक्त बालु से निर्माण कार्य धरल्ले से किया जा रहा है। पतगोडा गांव के ग्राम प्रधान  श्यामसुंदर कुंवर ने मिट्टी युक्त बालु से फूटबॉल स्टेडियम में बाउंड्री वाल निर्माण कार्यों को रोक दिया था ।इसके बाबजूद संवैदक दादागिरी कर फिर से निर्माण कार्य  दिन रात कार्य कराकर योजना पुर्ण करने के चक्कर में हैं। निर्माण कार्य  बाउंडीबाल में घटिया सिमेंट ईंट तथा  धकिया छड़ का भी प्रयोग किया जा रहा है। दलाल  कौआ जोरिया, जरहरिया नदी से ट्रेक्टर से बालु निर्माण स्थल पर पहुंचा रहा है। ग्राम प्रधान श्यामसुंदर कुंवर व स्थानीय लोगों ने झारखंड सरकार के अलावा दुमका डीसी से मिट्टी युक्त बालू से निर्माण हो रहे फुटबॉल स्टेडियम बाउंडीबाल निर्माण की जांच की मांग किया है।

Related posts

Leave a Comment