तोपचांची सुभाष चौक के समीप एक महिला से दिनदहाड़े 10 हजार रूपए की छिनतई हुई।

गोमो: तोपचांची थाना से करीब 500 मीटर दूर स्थित सुभाष चौक के समीप एक महिला से भरी बाजार में दिनदहाड़े 10 हज़ार रुपए की छिनतई हुई है. बाईक सवार दो अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. भुक्तभोगी महिला सुनैना देवी ने बताया कि तोपचांची स्थित बैंक ऑफ इंडिया बैंक से 10 हज़ार रुपए निकासी करके घर जा रहे थे. अचानक दो अपराधी काला रंग के बाइक में आ कर हाथ में रखे पर्स को लेकर फरार हो गया. महिला ने बताया कि पर्स में 10 हज़ार रुपए, मोबाइल फोन व जरुरी कागज़ात थे. भुक्तभोगी महिला घटना के बाद तोपचांची थाना पहुंच कर मामले की जानकारी दी. भुक्तभोगी महिला मधुपुर अमालखोरी का रहनी वाली है. महिला आंगनबाड़ी केंद्र में कार्य करती है. खबर लिखे जाने तक महिला ने थाना में लिखित शिकायत नहीं दी थी. लगातार तोपचांची क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल बढ़ाने से ग्रामीणों में दहशत है. अपराधी लगातार अपने मनसूबे में कामयाब हो रहे हैं. दिन हो या रात अपराधी लगातार अपने काले करतूतों को अंजाम दे रहे हैं. तोपचांची थाना से महज 500 मीटर दूर छिनतई की घटना को अंजाम देना अपराधियों का हौंसले बुलंद की और संकेत करते हैं.छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले दोनों अपराधी बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं. दोनों अपराधी बैंक में मौजूद थे. बैंक से ही भुक्तभोगी महिला का पीछा कर रहे थे. भुक्तभोगी महिला ने सीसीटीवी कैमरे के कैद अपराधियों का शिनाख्त कर लिया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज व महिला के बयान के आधार पर जांच पड़ताल में जुट गई है।

Related posts

Leave a Comment