कोयला हाइवा की चपेट में आने से एक बच्चा गम्भीर रूप से घायल

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया रात भर सड़क जाम

पथ प्रमंडल के ई ई ने स्पीड ब्रेकर बनाने की दी लिखित आश्वासन

सुस्मित तिवारी

हिरणपुर (पाकुड): पाकुड़ – हिरणपुर मुख्य पथ के तोड़ाई में मंगलवार देरशाम कोयला ढोने वाले हाइवा की चपेट में आने से तोड़ाई के करीब 10 वर्षीय राजेन्द्र रविदास गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगो द्वारा तुरन्त घायल बच्चे को इलाज के लिए सोनाजोरी स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सको ने बेहतर इलाज के लिए मालदा (बंगाल) रेफर कर दिया। उधर इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। घायल बच्चा तोड़ाई निवासी अपने मामा गोविंद रविदास के घर मे रह रहा था। देरशाम नो बजे मिशन निकट सड़क किनारे पैदल ही गुजर रहा था कि पाकुड की ओर से तेज गति से आ रहे कोयला हाइवा के चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाने साथ एसडीपीओ डीएन आजाद , बीडीओ टुडू दिलीप , अंचलाधिकारी मनोज कुमार , थाना प्रभारी गोपाल महतो सहित पुलिसबल मौके पर रात को ही पहुंचा। जहाँ आक्रोशित लोगों ने इस पथ से कोयला डंफरो की परिचालन को लेकर सख्त नाराजगी जाहिर किया। वही मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। जिसकारण सड़क के दोनो ओर वाहनों की कतार लग गई। देररात परिजनों व ग्रामीणों के साथ प्रशासन की हुई वार्ता के बाद बुधवार सुबह करीब चार बजे जाम को हटाया गया। उधर पथ प्रमंडल पाकुड के कार्यपालक अभियंता ने लिखित रूप से आश्वस्त किया कि तोड़ाई मिशन के निकट सड़क में बनाये गए जेब्रा क्रॉसिंग को हटाकर ऊंचा स्पीड ब्रेकर बनाया जाएगा। एसडीपीओ ने आश्वासन दिया कि इस पथ से कोयला डंफरो का परिचालन नही होगा। कोयला डंफरो द्वारा परिचालन किये जाने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment